Blogs of Engr. Maqbool Akram

Blogs of Engr. Maqbool Akram

Menu
  • Home
  • Stories
  • Poems & Poets
  • History
  • Traveloge
  • Others
  • About us
Home Uncategorized

River Stairs (R Nath Tagore) Story of a young widow Kusum. Jaan lo main saint hun is dunya ka nahin tum mujhe bhul jao.

by Engr. Maqbool Akram
March 17, 2025
in Uncategorized
0
495
SHARES
1.4k
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

नदी की सीढ़ियाँ (रबीन्द्रनाथ टैगोर)

यदि आप बीते दिनों के बारे में सुनना चाहते हैं, तो मेरी इस सीढ़ी पर बैठिए और लहरदार पानी की कलकल ध्वनि पर कान लगाइए।

 

आश्विन
(
सितंबर) का महीना शुरू होने वाला था। नदी में बाढ़ आ चुकी थी। मेरे सिर्फ़ चार कदम ही सतह से ऊपर झांक रहे थे। पानी किनारे के निचले इलाकों तक पहुँच गया था, जहाँ आम के बाग की शाखाओं के नीचे कचू के पौधे घने हो गए थे। नदी के उस मोड़ पर, तीन पुरानी ईंटों के ढेर पानी के ऊपर ऊँचे उठे हुए थे।

 

किनारे पर लगे बाबला के पेड़ों के तने से बंधी मछली पकड़ने वाली नावें भोर में उफनती हुई धारा में हिल रही थीं। रेत के टीले पर उगी लंबी घासों की पगडंडी ने नए उगते सूरज को पकड़ लिया था; वे अभी खिलना शुरू ही हुई थीं, और अभी पूरी तरह खिली नहीं थीं।

 

छोटी नावें सूरज की रोशनी से जगमगाती नदी पर अपने छोटे पालों को बाहर निकाल रही थीं। ब्राह्मण पुजारी अपने अनुष्ठान के बर्तनों के साथ स्नान करने आए थे। 

महिलाएँ दो–दो, तीन–तीन के समूह में पानी भरने के लिए आ गए। मुझे पता था कि कुसुम के नहाने की सीढ़ियों पर आने का यही समय है।

 

लेकिन उस सुबह मुझे उसकी याद आई। भुबन और स्वर्णो घाट पर विलाप कर रहे थे । उन्होंने कहा कि उनकी दोस्त को उसके पति के घर ले जाया गया था, जो नदी से बहुत दूर था, अजीब लोग, अजीब घर और अजीब सड़कें थीं।

 

समय के साथ वह मेरे दिमाग से लगभग गायब हो गई। एक साल बीत गया। घाट पर मौजूद औरतें अब कुसुम के बारे में बहुत कम बात करती थीं।

 

लेकिन एक शाम मैं उन लंबे समय से परिचित पैरों के स्पर्श से चौंक गया। आह, हाँ, लेकिन उन पैरों में अब पायल नहीं थी, उनमें अपना पुराना संगीत खो गया था।

 

कुसुम विधवा हो गई थी। उन्होंने बताया कि उसका पति कहीं दूर काम करता था और वह उससे सिर्फ़ एक या दो बार ही मिली थी। एक पत्र से उसे उसकी मृत्यु की खबर मिली। आठ साल की उम्र में विधवा हो जाने के कारण उसने अपने माथे से पत्नी का लाल निशान मिटा दिया था, अपनी चूड़ियाँ उतार दी थीं और गंगा के किनारे अपने पुराने घर में वापस आ गई थी।

 

लेकिन उसे वहाँ अपने पुराने साथियों में से कुछ ही मिले। उनमें से भुबन, स्वर्णो और अमला विवाहित हो चुके थे और चले गए थे; केवल शरत उन्होंने बताया कि वह भी अगले दिसंबर में शादी कर लेंगी।

 

जैसे बरसात के मौसम में गंगा का जल तेजी से बढ़ता है, वैसे ही कुसुम भी दिन–प्रतिदिन सुंदरता और यौवन की पूर्णता पर पहुंचती गई। लेकिन उसके गहरे रंग के वस्त्र, उसके चिंताग्रस्त चेहरे और शांत व्यवहार ने उसकी जवानी पर पर्दा डाल दिया और उसे लोगों की नजरों से ऐसे छिपा दिया जैसे धुंध में। दस साल बीत गए और किसी को भी यह पता नहीं चला कि कुसुम बड़ी हो गई है।

 

दूर सितंबर के अंत में एक सुबह, एक लंबा, युवा, गोरा–चिट्टा संन्यासी, मुझे नहीं पता कि कहाँ से आया था, मेरे सामने शिव मंदिर में शरण ली। उसके आने की खबर पूरे गाँव में फैल गई। महिलाएँ अपने घड़े छोड़कर, उस पवित्र व्यक्ति को प्रणाम करने के लिए मंदिर में उमड़ पड़ीं।

 

दिन–ब–दिन भीड़ बढ़ती गई। संन्यासी की ख्याति महिलाओं में तेजी से फैलती गई। कभी वह भागवत सुनाता , तो कभी गीता का पाठ करता , या मंदिर में किसी धर्मग्रंथ पर प्रवचन करता। कोई उससे सलाह मांगता, कोई मंत्र, तो कोई औषधि।

इस तरह कई महीने बीत गए। अप्रैल में सूर्यग्रहण के समय यहां गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बाबला के नीचे मेला लगा। बहुत से तीर्थयात्री संन्यासी से मिलने गए, और उनमें उस गांव की महिलाओं का एक समूह भी था जहां कुसुम का विवाह हुआ था।

 

सुबह हो चुकी थी। संन्यासी मेरे कदमों पर खड़े होकर अपनी माला गिन रहे थे, तभी अचानक एक महिला तीर्थयात्री ने दूसरी को धक्का देकर कहा: ‘क्यों! वह हमारी कुसुम का पति है!’ एक और ने दो उंगलियों से अपना घूंघट बीच से थोड़ा सा हटाया और चिल्लाई: ‘अरे वाह! ऐसा ही है! वह हमारे गांव के चटरगु परिवार का छोटा बेटा है!’

 

तीसरी
ने, जो अपने घूंघट को थोड़ा सा दिखाती हुई बोली: ‘आह! उसका माथा, नाक और आंखें बिल्कुल वैसी ही हैं!’ एक और महिला ने संन्यासी की ओर मुड़े बिना ही अपने घड़े से पानी हिलाया और आह भरते हुए कहा: ‘हाय! वह युवक अब नहीं रहा; वह वापस नहीं आएगा। कुसुम का दुर्भाग्य!’

 

लेकिन, एक ने आपत्ति की, ‘उसकी दाढ़ी इतनी बड़ी नहीं थी’; और दूसरे ने कहा, ‘वह इतना पतला नहीं था’; या ‘वह शायद इतना लंबा नहीं था।’ इससे उस समय के लिए सवाल सुलझ गया, और मामला आगे नहीं बढ़ा।

 

एक शाम, जब पूर्णिमा निकली, कुसुम आई और पानी के ऊपर मेरी आखिरी सीढ़ी पर बैठ गई, और अपनी छाया मुझ पर डाल दी।

 

उस समय घाट पर कोई और नहीं था । मेरे इर्द–गिर्द झींगुर चहचहा रहे थे। मंदिर में पीतल के घंटियों और घंटियों का शोर बंद हो गया था – आवाज़ की आखिरी लहर धीरे–धीरे कम होती गई, जब तक कि वह दूर के किनारे के धुंधले पेड़ों में ध्वनि की छाया की तरह विलीन नहीं हो गई। 

गंगा के काले पानी पर चमकती चाँदनी की एक रेखा बिछी हुई थी। ऊपर किनारे पर, झाड़ियों और झाड़ियों में, मंदिर के बरामदे के नीचे, खंडहर हो चुके घरों की तलहटी में, तालाब के किनारे, ताड़ के पेड़ों में, विचित्र आकार की छायाएँ इकट्ठी हो रही थीं। छतीम की शाखाओं से चमगादड़ झूम रहे थेI घरों के पास सियारों का जोरदार शोर उठता और फिर सन्नाटे में डूब जाता।

 

धीरे–धीरे संन्यासी मंदिर से बाहर आया। घाट से कुछ सीढ़ियाँ उतरते ही उसने एक महिला को अकेले बैठे देखा और वापस जाने ही वाला था कि अचानक कुसुम ने अपना सिर उठाया और पीछे देखा। उसका घूँघट खिसक गया। चाँद की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ रही थी, जब उसने ऊपर देखा।

उल्लू उनके सिर के ऊपर से उड़ गया। आवाज सुनकर कुसुम को होश आया और उसने फिर से अपना घूंघट सिर पर रख लिया। फिर उसने संन्यासी के चरणों में सिर झुकाया।

 

उन्होंने उसे आशीर्वाद दिया और पूछा: ‘तुम कौन हो?’

उसने उत्तर दिया: ‘मुझे कुसुम कहा जाता है।‘

 

उस रात कोई और शब्द नहीं बोला गया। धीरे–धीरे अपने घर की ओर लौटी जो पास ही था। लेकिन संन्यासी उस रात बहुत देर तक मेरी सीढ़ियों पर बैठा रहा। आख़िरकार जब चाँद पूर्व से पश्चिम की ओर चला गया और संन्यासी की छाया पीछे से हटकर उसके सामने पड़ी, तो वह उठा और मंदिर में प्रवेश किया।

 

इसके बाद से मैंने देखा कि कुसुम रोज़ उनके चरणों में सिर झुकाने आती थी। जब वे पवित्र ग्रंथों की व्याख्या करते थे, तो वह एक कोने में खड़ी होकर उनकी बातें सुनती थी। सुबह की प्रार्थना समाप्त करने के बाद, वे उसे अपने पास बुलाते और धर्म पर बोलते।

 

वह सब कुछ नहीं समझ सकती थी; लेकिन, चुपचाप ध्यानपूर्वक सुनते हुए, वह समझने की कोशिश करती थी। जैसा वे उसे निर्देश देते, वह वैसा ही करती। वह रोज़ मंदिर में सेवा करती – भगवान की पूजा में हमेशा सजग – पूजा के लिए फूल इकट्ठा करती , और मंदिर के फर्श को धोने के लिए गंगा से पानी भरती।

 

सर्दी का मौसम खत्म होने को था। हमारे यहां ठंडी हवाएं चल रही थीं। लेकिन कभी–कभी शाम को अचानक दक्षिण से गर्म हवा बहने लगती थी; आसमान अपनी ठंडक खो देता था; पाइप बजने लगते थे और गांव में लंबे मौन के बाद संगीत सुनाई देने लगता था। नाविक अपनी नावों को धारा के साथ बहाते हुए छोड़ देते थे, नाव चलाना बंद कर देते थे और कृष्ण के गीत गाने लगते थे। यह मौसम था।

 

तभी मुझे कुसुम की याद आने लगी। कुछ समय से उसने मंदिर, घाट या संन्यासी के पास जाना छोड़ दिया था।

 

इसके बाद क्या हुआ, यह मैं नहीं जानता, लेकिन कुछ समय बाद एक शाम वे दोनों मेरी सीढ़ियों पर मिले।

 

कुसुम ने उदास होकर पूछा: ‘मालिक, क्या आपने मुझे बुलाया है?’

‘हाँ, मैं तुम्हें क्यों नहीं देख रहा हूँ? तुम देवताओं की सेवा में इतने लापरवाह क्यों हो गए हो?’

 

वह चुप रही.

‘बिना किसी संकोच के मुझे अपने विचार बताओ।‘

 

अपना चेहरा आधा मोड़ते हुए उसने कहा: ‘मैं एक पापी हूँ, गुरुदेव, और इसलिए मैं पूजा में असफल रही हूँ।‘

 

संन्यासी ने कहा: ‘कुसुम, मैं जानता हूं कि तुम्हारे हृदय में अशांति है।‘वह थोड़ा चौंकी और अपनी साड़ी का छोर चेहरे पर डालते हुए संन्यासी के चरणों के पास सीढ़ी पर बैठ गई और रोने लगी।

 

वह थोड़ा दूर चले गए और बोले, ‘मुझे बताओ कि तुम्हारे दिल में क्या है, और मैं तुम्हें शांति का रास्ता दिखाऊंगा।‘

 

उसने अविचल आस्था के स्वर में कहा, बीच–बीच में कुछ शब्द बोलते हुए रुकते हुए: ‘अगर आप कहें तो मैं बोलूँगी। लेकिन फिर मैं अपनी बात स्पष्ट रूप से नहीं कह सकती। हे गुरुवर, आप सब कुछ समझ गए होंगे। मैंने एक को भगवान की तरह पूजा,
पूजा और उस भक्ति के आनंद ने मेरे हृदय को पूरी तरह से भर दिया। लेकिन एक रात मैंने सपना देखा कि मेरे हृदय का स्वामी कहीं बगीचे में बैठा है, मेरे दाहिने हाथ को अपने बाएं हाथ में थामे हुए है, और मेरे कान में प्रेम की बातें कर रहा है।

 

पूरा दृश्य मुझे बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा। सपना गायब हो गया, लेकिन उसका असर मुझ पर बना रहा। अगले दिन जब मैंने उसे देखा तो वह पहले से अलग रोशनी में दिखाई दिया। वह स्वप्न–चित्र मेरे मन को परेशान करता रहा। मैं डर के मारे उससे दूर भाग गया, और वह चित्र मुझसे चिपक गया। तब से मेरे हृदय को शांति नहीं मिली, – मेरे भीतर सब कुछ अंधकारमय हो गया!’

 

जब वह अपने आंसू पोंछते हुए यह कहानी सुना रही थी, तो मुझे महसूस हुआ कि संन्यासी अपने दाहिने पैर से मेरी पत्थर की सतह को मजबूती से दबा रहा था।

 

अपना भाषण समाप्त करके संन्यासी ने कहा:

‘तुम्हें मुझे बताना होगा कि तुमने सपने में किसे देखा था।‘

हाथ जोड़कर उसने विनती की, ‘मैं नहीं कर सकती।‘

उन्होंने जोर देकर कहा: ‘आपको मुझे बताना ही होगा कि वह कौन था।‘

 

हाथ मलते हुए उसने पूछा: ‘क्या मुझे यह बताना ही होगा?’

उन्होंने जवाब दिया: ‘हां, आपको अवश्य करना चाहिए।‘

 

फिर
चिल्लाते हुए, ‘आप वही हैं, मास्टर!’ वह मेरी पथरीली छाती पर मुंह के बल गिर पड़ी और रोने लगी।

 

जब वह होश में आई और उठकर बैठ गई, तो संन्यासी ने धीरे से कहा: ‘मैं आज रात को यह स्थान छोड़ रहा हूँ, ताकि तुम मुझे फिर न देख सको। जान लो कि मैं संन्यासी हूँ, इस संसार का नहीं हूँ। तुम मुझे भूल जाओ।‘

 

कुसुम ने धीमे स्वर में कहा, ‘ऐसा ही होगा, गुरुजी।‘

सन्यासी ने कहा: ‘मैं विदा लेता हूं।‘

कुसुम ने बिना कुछ कहे उसे प्रणाम किया और उसके चरणों की धूल अपने सिर पर रख ली। वह वहाँ से चला गया।

 

चाँद ढल गया; रात गहरा गई। मैंने पानी में छप–छप की आवाज़ सुनी। हवा अँधेरे में ज़ोर से चल रही थी, मानो वह आसमान के सारे तारे उड़ा देना चाहती हो

The
End

Disclaimer–Blogger has
posted this short story “River Stairs”  written by 
Rabindranath Tagore.with help of materials and images available on
net. Images on this blog are posted to make the text interesting.The materials
and images are the copy right of original writers. The copyright of these
materials are with the respective owners.Blogger is thankful to original
writers.

 

Share198Tweet124
Engr. Maqbool Akram

Engr. Maqbool Akram

I am, Engineer Maqbool Akram (M.Tech. Mechanical Engineer from AMU ), believe that reading and understanding literature and history is important to increase knowledge and improve life. I am a blog writer. I like to write about the lives and stories of literary and historical greats. My goal is to convey the lives and thoughts of those personalities who have had a profound impact on the world in simple language. I research the lives of poets, writers, and historical heroes and highlight their unheard aspects. Be it the poems of John Keats, the Shayari of Mirza Ghalib, or the struggle-filled story of any historical person—I present it simply and interestingly.

Latest Post

साहब-ए-करामात- फाताँ ने वहीं चारपाई से कहा। “हाँ…….मौलवी साहब की दाढ़ी और पट्टे।” सआदत हसन मंटो

May 5, 2025
धुंआ धुंआ ज़िंदगी लाइफ़ इन मेट्रो; ट्वंटी  ट्वंटी क्रिकेट की तरह तलाक़ का निर्णय भी जल्दी आगया. और वे दोनों ‘एक्स’ होगए (नंदकिशोर बर्वे)

धुंआ धुंआ ज़िंदगी-लाइफ़ इन मेट्रो; ट्वंटी ट्वंटी क्रिकेट की तरह तलाक़ का निर्णय भी जल्दी आ गया. और वे दोनों ‘एक्स’ हो गए. (नंद किशोर बर्वे)

May 2, 2025
IUIUIIU

तुमने क्यों कहा था मैं सुंदर हूं: फ़ोटो में माया की तरह छरहरे शरीर, परंतु बहुत सुंदर अनुपात के अवयव की निरावरण युवती, दाईं बांह का सहारा लिये एक चट्टान पर बैठी, कहीं दूर देख रही थी (यशपाल की कहानी )

May 2, 2025
अलाउद्दीन खिलजी, ने भारत की रक्षा दुनिया के क्रूरतम लड़ाके ‘मंगोलो’ से की। जिन्होंने बगदाद के खलीफा अबू मुस्तसिम बिल्लाह तक को मार दिया था।

अलाउद्दीन खिलजी, ने भारत की रक्षा दुनिया के क्रूरतम लड़ाके ‘मंगोलो’ से की। जिन्होंने बगदाद के खलीफा अबू मुस्तसिम बिल्लाह तक को मार दिया था।

May 2, 2025
जॉन कीट्स ब्रिटेन के महान कवि और फैनी ब्रॉन की असफल प्रेम कहानी- कीट्स की मृत्यु महज 25 साल में हो गई दोनों ने शादी नहीं की उसने विधवा के रूप में कीट्स  की मृत्यु पर शोक मनाया।

जॉन कीट्स ब्रिटेन के महान कवि और फैनी ब्रॉन की असफल प्रेम कहानी- कीट्स की मृत्यु महज 25 साल में हो गई दोनों ने शादी नहीं की उसने विधवा के रूप में कीट्स की मृत्यु पर शोक मनाया।

May 2, 2025
Fall of Constantinople नौजवान सुल्तान मोहम्मद फतेह ने 29 मई 1453 को कुस्तुनतुनिय फतह (इस्तांबूल) किया.रोमन साम्राज्य का अंत. इस के बाद इस्लाम का यूरोप में प्रवेश.

Fall of Constantinople नौजवान सुल्तान मोहम्मद फतेह ने 29 मई 1453 को कुस्तुनतुनिय फतह (इस्तांबूल) किया.रोमन साम्राज्य का अंत. इस के बाद इस्लाम का यूरोप में प्रवेश.

May 2, 2025
पटना की बेहद हसीन तवायफ और एक पुजारी की लव स्टोरी – यह सूखा हुआ पान हमेशा उनकी विधवा पत्नी के लिए रहस्य ही बना रहा.

पटना की बेहद हसीन तवायफ और एक पुजारी की लव स्टोरी – यह सूखा हुआ पान हमेशा उनकी विधवा पत्नी के लिए रहस्य ही बना रहा.

April 24, 2025
बड़ी शर्म की बात: (इस्मत चुग़ताई) औरत मर्द की नाक काटे तो दहल जाती हूं. उफ़ कितनी शर्म की बात

बड़ी शर्म की बात: (इस्मत चुग़ताई) औरत मर्द की नाक काटे तो दहल जाती हूं. उफ़ कितनी शर्म की बात

March 22, 2025
नशे की रात के बाद का सवेरा (ख़ुशवंत सिंह) अपने अधूरे सपने का अन्त देखने लगा-जो एक विवाहित आदमी बिना संTकोच के कर सकता है.

नशे की रात के बाद का सवेरा (ख़ुशवंत सिंह) अपने अधूरे सपने का अन्त देखने लगा-जो एक विवाहित आदमी बिना संTकोच के कर सकता है.

March 18, 2025
अंतिम प्यार: ताड़ के वृक्षों के समूह के समीप मौन रहने वाली छाया के आश्रय में एक सुन्दर नवयुवती नदी के नील-वर्ण जल में अचल बिजली-सी मौन खड़ी थी. (रबिन्द्रनाथ टैगोर की कहानी )

अंतिम प्यार: ताड़ के वृक्षों के समूह के समीप मौन रहने वाली छाया के आश्रय में एक सुन्दर नवयुवती नदी के नील-वर्ण जल में अचल बिजली-सी मौन खड़ी थी. (रबिन्द्रनाथ टैगोर की कहानी )

March 17, 2025
नाच पार्टी के बाद. वन नाइट लव स्टोरी (रूसी कहानी हिंदी में) लियो टॉल्स्टॉय

नाच पार्टी के बाद. वन नाइट लव स्टोरी (रूसी कहानी हिंदी में) लियो टॉल्स्टॉय

March 17, 2025
परवीन शाकिर छोटी उम्र बड़ी जिंदगी वो शायरा जिनके शेरों में धड़कता है आधुनिक नारी का दिल- दिल को उस राह पे चलना ही नहीं, जो मुझे तुझ से जुदा करती है

परवीन शाकिर छोटी उम्र बड़ी जिंदगी वो शायरा जिनके शेरों में धड़कता है आधुनिक नारी का दिल- दिल को उस राह पे चलना ही नहीं, जो मुझे तुझ से जुदा करती है

March 17, 2025
आय विल कॉल यू मोबाइल फोन (रूपा सिंह) जैसे ही डाटा ऑन किया खट् खट् कर कई मैसेज दस्तक देते चले आये इतनी तेजी से सबकी खबरें स्क्रीन पर चमक रही थी

आय विल कॉल यू मोबाइल फोन (रूपा सिंह) जैसे ही डाटा ऑन किया खट् खट् कर कई मैसेज दस्तक देते चले आये इतनी तेजी से सबकी खबरें स्क्रीन पर चमक रही थी

March 17, 2025
चार्ल्स डिकेंस: के प्रेम प्रसंग विक्टोरियन इंग्लैंड के महान उपन्यासकार अपने युग के रॉक स्टार गलत जगहों पर प्यार की तलाश

चार्ल्स डिकेंस: के प्रेम प्रसंग विक्टोरियन इंग्लैंड के महान उपन्यासकार अपने युग के रॉक स्टार गलत जगहों पर प्यार की तलाश

March 18, 2025
पंच परमेश्वर: फूलो ने घूंघट नहीं खींचा मुंह उठा दिया गेहुंए रंग में दो मांसल आंखें थीं जिनमें  रात का खुमार अभी बिल्कुल मिटा नहीं (रांगेय राघव की कहानी)

पंच परमेश्वर: फूलो ने घूंघट नहीं खींचा मुंह उठा दिया गेहुंए रंग में दो मांसल आंखें थीं जिनमें रात का खुमार अभी बिल्कुल मिटा नहीं (रांगेय राघव की कहानी)

March 18, 2025
मैं खुदा हूँ Ana’l haqq मंसूर अल-हलाज: जल्लाद ने सिर काटा तो धड़ से खून की धार फूट पड़ी और अचानक उनके शरीर से कटा एक-एक अंग चीखने लगा च्मैं ही सत्य हूं

मैं खुदा हूँ Ana’l haqq मंसूर अल-हलाज: जल्लाद ने सिर काटा तो धड़ से खून की धार फूट पड़ी और अचानक उनके शरीर से कटा एक-एक अंग चीखने लगा च्मैं ही सत्य हूं

March 17, 2025
नारी का विक्षोभ: सूरज ने जब सुना सविता कविता करती है  तब दौड़ा-दौड़ा उस्ताद हाशिम के पास गया। (रांगेय राघव)

नारी का विक्षोभ: सूरज ने जब सुना सविता कविता करती है तब दौड़ा-दौड़ा उस्ताद हाशिम के पास गया। (रांगेय राघव)

March 18, 2025
अपरिचित (मोहन राकेश) सामने की सीट ख़ाली थी वह स्त्री किसी स्टेशन पर उतर गई थी इसी स्टेशन पर न उतरी हो यह सोचकर मैंने खिड़की का शीशा उठा दिया और बाहर देखा.

अपरिचित (मोहन राकेश) सामने की सीट ख़ाली थी वह स्त्री किसी स्टेशन पर उतर गई थी इसी स्टेशन पर न उतरी हो यह सोचकर मैंने खिड़की का शीशा उठा दिया और बाहर देखा.

March 18, 2025
Thakur Ka Kuan (Story Munshi Premchand) कुएँ पर स्त्रियाँ पानी भरने आयी थी इनमें बात हो रही थी खाना खाने चले और हुक्म हुआ कि ताजा पानी भर लाओ । घड़े के लिए पैसे नहीं हैं।

Thakur Ka Kuan (Story Munshi Premchand) कुएँ पर स्त्रियाँ पानी भरने आयी थी इनमें बात हो रही थी खाना खाने चले और हुक्म हुआ कि ताजा पानी भर लाओ । घड़े के लिए पैसे नहीं हैं।

March 17, 2025
सुखांत (आंतोन चेखव): इसमें इतना सोचने वाली कौन सी बात है? तुम एक ऐसी औरत हो जो मेरे दिल को भा सके तुम्हारे अंदर वो सारे गुण हैं जो मेरे लिए सटीक हों।

सुखांत (आंतोन चेखव): इसमें इतना सोचने वाली कौन सी बात है? तुम एक ऐसी औरत हो जो मेरे दिल को भा सके तुम्हारे अंदर वो सारे गुण हैं जो मेरे लिए सटीक हों।

March 17, 2025
Epic Love Tale Prithaviraj Chohan & Samyukta: Chivalry, Betrayal, Revange. Changed History &Geography of India

Epic Love Tale Prithaviraj Chohan & Samyukta: Chivalry, Betrayal, Revange. Changed History &Geography of India

March 17, 2025
मेरा नाम राधा है (मंटो) नीलम जिसे स्टूडियो के तमाम लोग मामूली एक्ट्रेस समझते थे, विचित्र प्रकार के गुणों की खान थी। उसमें दूसरी एक्ट्रेसों का-सा ओछापन नहीं था।मैंने जब बहुत जोर से भयानक आवाज में नीलम कहा तो वह चौंकी जाते हुए उसने केवल यह कहा, सआदत, मेरा नाम राधा है।

मेरा नाम राधा है (मंटो) नीलम जिसे स्टूडियो के तमाम लोग मामूली एक्ट्रेस समझते थे, विचित्र प्रकार के गुणों की खान थी। उसमें दूसरी एक्ट्रेसों का-सा ओछापन नहीं था।मैंने जब बहुत जोर से भयानक आवाज में नीलम कहा तो वह चौंकी जाते हुए उसने केवल यह कहा, सआदत, मेरा नाम राधा है।

March 17, 2025
Khayzuran: Romance of a Dancing Slave Became Abbasid Caliphate Queen of The Ruler Al-Mahdi

Khayzuran: Romance of a Dancing Slave Became Abbasid Caliphate Queen of The Ruler Al-Mahdi

March 18, 2025
Shaghab: Sad end of a dancing concubine who became the dominant Queen of the Abbasid Empire Caliph Ahmad al Mutadid?

Shaghab: Sad end of a dancing concubine who became the dominant Queen of the Abbasid Empire Caliph Ahmad al Mutadid?

March 17, 2025
River Stairs (R Nath Tagore) Story of a young widow Kusum. Jaan lo main saint hun is dunya ka nahin tum mujhe bhul jao.

River Stairs (R Nath Tagore) Story of a young widow Kusum. Jaan lo main saint hun is dunya ka nahin tum mujhe bhul jao.

March 17, 2025
Peshawar Express: Krishen Chander. Narrator is train itself Haunting narrative that captures the brutality and chaos of the partition of India in 1947.

Peshawar Express: Krishen Chander. Narrator is train itself Haunting narrative that captures the brutality and chaos of the partition of India in 1947.

March 18, 2025
पोस्टमास्टर (रवीन्द्रनाथ टैगोर) सवेरे से बादल खूब घिरे हुए थे पोस्टमास्टर की शिष्या बड़ी देर से दरवाजे के पास बैठी प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन और दिनों की तरह जब यथासमय उसकी बुलाहट न हुई.

पोस्टमास्टर (रवीन्द्रनाथ टैगोर) सवेरे से बादल खूब घिरे हुए थे पोस्टमास्टर की शिष्या बड़ी देर से दरवाजे के पास बैठी प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन और दिनों की तरह जब यथासमय उसकी बुलाहट न हुई.

March 17, 2025
पड़ोसिन (कहानी रवीन्द्रनाथ ठाकुर) अब छिपाना बेकार है वह तुम्हारी ही पड़ोसिन है, उन्नीस नम्बर में रहती है मैंने पूछा, सिर्फ कविताएं पढ़कर ही वह मुग्ध हो गई?’

पड़ोसिन (कहानी रवीन्द्रनाथ ठाकुर) अब छिपाना बेकार है वह तुम्हारी ही पड़ोसिन है, उन्नीस नम्बर में रहती है मैंने पूछा, सिर्फ कविताएं पढ़कर ही वह मुग्ध हो गई?’

March 17, 2025
Katha Saar of Karbala (Play):  By Munshi Premchand katha samrat ( 31 July 1880 –8 October 1936 )

Katha Saar of Karbala (Play): By Munshi Premchand katha samrat ( 31 July 1880 –8 October 1936 )

March 17, 2025
Royal Love Story of A Maharani: एक महारानी की अनोखी प्रेम कहानी महारानी रियासत के दीवान से ही प्रेम कर बैठी

Royal Love Story of A Maharani: एक महारानी की अनोखी प्रेम कहानी महारानी रियासत के दीवान से ही प्रेम कर बैठी

March 17, 2025
  • About us
  • Contact us
  • Home

Copyright © 2025. All rights reserved. Design By Digital Aligarh

No Result
View All Result
  • About us
  • Contact us
  • Home

Copyright © 2025. All rights reserved. Design By Digital Aligarh