
चाहे वह चाँद की तुलना किसी प्रियजन से करना हो या बरसात की रात में एक कोट साझा करना हो, बॉलीवुड ने 70 मिमी पर प्रेम को दर्शाने की कला में महारत हासिल की है। हमारी फिल्मों ने हमेशा अपनी फिल्मों में रोमांस को शामिल करने के लिए गानों के माध्यम का उपयोग किया है।
धुन में लय और ताल होता है, और यही किसी गाने का मूड निर्धारित करता है। किसी गाने की धुन अच्छी हो तो उसके बोल अथवा कविता थोड़ी कमज़ोर भी होने पर सुनने में अच्छा लगता है। मेरी समझ में कर्णप्रिय होना किसी गीत के पसंद आने की पहली शर्त है।
इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं। फिल्मों में ज्यादातर गानों के लिए पहले सिचुएशन के आधार पर धुन बनाए जाते हैं फिर उसमें शब्द पिरोए जाते हैं।
धुन अच्छी हो तो ‘ला ला ला ला…’ या ‘ता रा रा रा…’ या ‘हूँ हूँ हूँ…’ करके भी गुनगुनाया जा सकता है।मगर, जब बोल भी अच्छे हों, दिल को छूने वाले हों, आपके मूड के अनुरूप हों, तो सोने में सुहागा हो जाता है। तब वह एक पूर्ण गाना बन जाता है।
आपके पसंदीदा गाने कौन से हैं, जिसे सुनते ही आप गुन गुनाना शुरू कर देते हैं ? हम आपको अपनी पसंद के 10 गीत सुनाते हैं जो सुंदर हैं, मधुर हैं, जो आज भी लोकप्रिय हैं। इनके चयन में किसी विशेष आधार अथवा क्रम का ध्यान नहीं रखा गया है——
मुझे बहुत सारे गाने पसंद हैं हजारों सुंदर गानों में से मात्र दस को चुनना कठिन है ।उनमें से मात्र कुछ गानों का उल्लेख कर रहा हूँ, जो सुंदर हैं, मधुर हैं, आज भी लोकप्रिय हैं।
चलिए अपने गाने सुनाते हैं..
1-Jane wo kaise log the jinke peyar ko payar mila (जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला)
Film: Peyasa
Str Cast: Gurudatt, Wahida Rahman, Mala Sinha and Rahman.

जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो …
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे तो
आँहें सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मखार मिला
हमने तो जब …
बिछड़ गया… बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक़सर बेज़ार मिला
हमने तो जब …
इसको ही जीना कहते हैं तो
यूँही जी लेंगे
उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब
2- Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehti Ho (पल पल दिल के पास, तुम रहती हो)
Film: Black Mail (1973)
Star Cast: Dharmendra, Rakhi, Shatrughan Sinha

पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल …
हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल …
कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल …
तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
3-Yeh Mera Deewanapan Hai ( ये मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का सरूर )
Film: Yahudi (1958)
Star Cast: Dilip Kumar, soharaab Modi, Meena kumaari, Naasir husain
Nigaar Sultana.

दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है …
दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है …
ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है …
4- Chhookar Mere Man Ko Kiya Tune Kya Ishara (छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा )
Film: Yaarana (1981)
Star Cast: Amitabh Bachchan, Amjad Khan, Neetu Singh, Tanuja and Kader Khan

कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
तू जो कहे जीवन भर तेरे लिये मैं गाऊँ
तेरे लिये मैँ गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ
लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
आजा तेरा आँचल ये प्यार से मैं भर दूँ
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की तुझको नज़र कर दूँ
तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
5-Suhani raat dhal chuki (सुहानी रात ढल चुकी)
Film: Dulari (1949)
Star Cast: Madhubala, Geeta Bali and Suresh

ना जाने तुम कब आओगे]
जहाँ की रुत बदल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे
नज़ारे अपनी मस्तियां
दिखा दिखा के सो गये
सितारे अपनी रौशनी
लुटा लुटा के सो गये
हर एक शम्मा जल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे
सुहानी रात ढल चुकी …
तड़प रहे हैं हम यहाँ
तुम्हारे इंतज़ार में
(खिज़ा का रंग, आ चला है
मौसम-ए-बहार में )
मौसम-ए-बहार में
हवा भी रुख बदल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे
सुहानी रात ढल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे
6- Ye Raat, Ye Chandni Phir Kaha (Ye Raat, Ye Chandni Phir Kahan)
Film: Jaal (1952)
Star Cast: Dev Anand and Geeta Bali, Poornima and KN Singh

ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ
ये रात…
पेड़ों की शाखों पे सोई सोई चाँदनी
तेरे खयालों में खोई खोई चाँदनी
और थोड़ी देर में थक के लौट जाएगी
रात ये बहार की फिर कभी न आएगी
दो एक पल और है ये समा, सुन जा…
लहरों के होंठों पे धीमा धीमा राग है
भीगी हवाओं में ठंडी ठंडी आग है
इस हसीन आग में तू भी जलके देखले
ज़िंदगी के गीत की धुन बदल के देखले
खुलने दे अब धड़कनों की ज़ुबाँ, सुन जा…
जाती बहारें हैं उठती जवानियाँ
तारों के छाओं में पहले कहानियाँ
एक बार चल दिये गर तुझे पुकारके
लौटकर न आएंगे क़ाफ़िले बहार के
आजा अभी ज़िंदगी है जवाँ, सुन जा…
7- Pyar Hua Iqrar Hua ( प्यार हुआ इक़रार )
Film: shree 420 (1955)
Star Cast: Raj Kapoor, Nargis, Nadira

प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
(कहता है दिल, रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल ) – २
प्यार हुआ इक़रार हुआ …
दिल कहे इस मांग को, मैं तारों से संवार दूँ
तुमसे नया संसार लूँ, तुमको नया संसार दूँ
चाँद और सूरज, दीप गगन के
इस धरती पे उतार दूँ
आहा हा आहा हा, आ …
प्यार हुआ इक़रार हुआ …
रातों दसों दिशाओं से, कहेंगी अपनी कहानियाँ
प्रीत हमारे प्यार की, दोहराएंगी जवानियाँ
मैं न रहूँगी, तुम न रहोगे
फिर भी रहेंगी निशानियाँ
आहा हा आहा हा, आ …
प्यार हुआ इक़रार हुआ …
8- “Kisi Ke Dil Mein Rehna Tha” ( किसी के दिल में रहना था )
Film: Babul (1950)
Star Cast: Dilip Kumar, Nargis, Munawwar Sultana, Khursheed

हुवे मजबूर हैं और
दिल मोहब्बत करके पछताया
ख़ुशी को लूटकर मेरी
बताओ तुमने क्या पाया
किसी के दिल में रहना था
तो मेरे दिल में क्यों आए
बसाई थी कोई महफ़िल
तो इस महफ़िल में क्यों आए
किसी के दिल में
मेरा दिल ले के मेरे
प्यार को ठुकरा दिया तुमने
सहारा देके आँखे
फेर ली ये क्या किया तुमने
किसी के दिल में रहना था
तो मेरे दिल में क्यों आए
बसाई थी कोई महफ़िल
तो इस महफ़िल में क्यों आए
किसी के दिल में
खबर क्या थी के
अरमानों पे तुम बिजली गिरा दोगे
मेरी हंसती हुई आँखों
को रोना भी सिखा दोगे
किसी के दिल में रहना था
तो मेरे दिल में क्यों आए
बसाई थी कोई महफ़िल
तो इस महफ़िल में क्यों आए
किसी के दिल में रहना था
हरदम हो के दीवानी
मेरे दिल की मगर आवाज़
तुमने ना पहचानी
किसी के दिल में रहना था
तो मेरे दिल में क्यों आए
बसाई थी कोई महफ़िल
तो इस महफ़िल में क्यों आए
किसी के दिल में रहना था.
9- Yehi Armaan Lekar (यही अरमान लेकर आज, अपने घर से हम निकले )
Film: Shabaab (1954)
Star Cast: Bharat Bhushan, Nutan

यही अरमान लेकर आज, अपने घर से हम निकले
जहाँ है ज़िंदगी अपनी, उसी कूचे में दम निकले
यही…
सितारों जगमगाओ तुम, बहारों मुस्कुराओ तुम
मेरी उजड़ी हुई मुहब्बत की, हँसी मिल कर उड़ाओ तुम
जिन्हें सजदे किए हमने, वो पत्थर के सनम निकले
यही…
तमन्ना यही है अब तो, मेरा सर हो तेरा दर हो
न आँसू कोई आँखों में, न शिकवा कोई लब पर हो
अगर यूँ मौत आ जाए तो अपने दिल से ग़म निकले
10- Kya Hua Tera Wada (क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा )
Film: “ham kisee se kam nahin” , (1977)
Star Cast: Tariq Khan, Kajal Kiran, Rishi Kapoor, Amjad Khan, Zeenat Aman

क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा
भूलेगा दिल, जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा
याद है मुझको तूने कहा था
तुमसे नहीं रुठेंगे कभी
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाहों में बीते हर शाम
के तुझे कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ …
ओ कहने वाले मुझको फ़रेबी
कौन फ़रेबी है ये बता
वो जिस ने ग़म लिया प्यार की ख़ातिर
या जिस ने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझे कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ …
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा
The End
Disclaimer–Blogger has prepared this short write up with help of materials and images available on net. Images on this blog are posted to make the text interesting.The materials and images are the copy right of original writers. The copyright of these materials are with the respective owners.Blogger is thankful tooriginal writers.
Engr Maqbool Akram is M.Tech (Mechanical Engineering) from A.M.U.Aligarh, is not only a professional Engineer. He is a Blogger too. His blogs are not for tired minds it is for those who believe that life is for personal growth, to create and to find yourself. There is so much that we haven’t done… so many things that we haven’t yet tried…so many places we haven’t been to…so many arts we haven’t learnt…so many books, which haven’t read.. Our many dreams are still un interpreted…The list is endless and can go on…
These Blogs are antidotes for poisonous attitude of life. It for those who love to read stories and poems of world class literature: Prem Chandra, Manto to Anton Chekhov. Ghalib to john Keats, love to travel and adventure. Like to read less talked pages of World History, and romancing Filmi Dunya and many more.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.