म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत से लोग आए और चले गए लेकिन एस. डी. बर्मन यानी पंचम दा की जादुई धुन और देव आनन्द पर फिल्माए गए गाने लोग के दिलों पर आज भी राज कर रहे हैं।
अभिनेता देव आनंद और संगीत निर्देशक एस.डी. बर्मन की साझेदारी को बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल साझेदारियों में से एक माना जाता है। इस साझेदारी ने कई मधुर, भावपूर्ण और दिव्य गीत दिए जिन्होंने सिनेमा के स्वर्णिम युग को परिभाषित किया।
देव आनंद-एस.डी. बर्मन की इस साझेदारी से बने 10 सबसे प्रतिष्ठित गीत यहाँ प्रस्तुत हैं, जो उनकी जादुई और सदाबहार साझेदारी को दर्शाते हैं: जो देव आनंद और एस.डी. बर्मन के यादगार सहयोग से हैं ।
इस करम में बहुत से सदाबहार गीत छूट गए हैं । यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह सूची तैयार करना सबसे कठिन कामों में से एक था, क्योंकि दोनों ने मिलकर बहुत सारे गानों में काम किया है।
ये 10 गाने अपने आप में क्लासिक हैं और सबसे बड़े हिट गानों की सूची में इनकी जगह कोई नहीं ले सकता। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सूची तैयार करना सबसे कठिन कामों में से एक था, क्योंकि दोनों ने साथ में अनगिनत गाने गाए हैं।
एस.डी. बर्मन और देव आनंद बर्मन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे जादुई और यादगार जुगलबंदी में से एक थी, जिसने फिल्मों में सदाबहार गाने दिए, जो देव आनंद के डैशिंग अंदाज़ और बर्मन दा के संगीत की धुन पर आज भी गुनगुनाए जाते हैं ।
यह जुगलबंदी सिर्फ गानों की नहीं, बल्कि एक संपूर्ण सिनेमाई अनुभव की थी, जिसने हिंदी सिनेमा को कई अनमोल रत्न दिए ।
यह जोड़ी 1950s और 1960s के दशक में अपने चरम पर थी, जिसमें उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. एस.डी. बर्मन ने देव आनंद के किरदार की चुलबुली, रोमांटिक और कभी-कभी उदास शख्सियत को अपनी धुन में बखूबी ढाला, जो उनके किरदारों की जान बन जाती थी ।
बर्मन दा के संगीत में अक्सर बंगाली लोक संगीत और सूफीवाद का पुट होता था, जो देव आनंद के किरदारों की गहराई और जीवन के प्रति उनके दार्शनिक दृष्टिकोण को और उभारता था ।
1- न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें ,मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया
Film: Baat ek raat ki
Director: हेमंत कुमार-(Hemant Kumar)
Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी-(Majrooh Sultanpuri)
Singer(s): हेमंत कुमार-(Hemant Kumar), सुमन कल्याणपुर-(Suman Kalyanpur)
hmmmmm …
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया
न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया
न तुम …
(ये मौसम ये रात चुप है, ये होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां ) – (२)
नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां
न तुम …
(मुहब्बत के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का लेके, ये कारवां ) – (२)
चले आज दोनो, जाने कहाँ
न तुम …
2-Gaata Rahe Mera Dil tuu hi merii mazil -1970
Film: Guide
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: शैलेन्द्र-(Shailendra)
Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar), लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
.
गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंज़िल,
कहीं बीतें न ये रातें, कहीं बीतें न ये दिन – (२)
प्यार करने वाले अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल जल मरेंगे
दिल से जो धड़के हैं वो दिल हरदम ये कहेंगे
कहीं बीतें न …
ओ मेरे हमराही, मेरी बाँह थामे चलना,
बदले दुनिया सारी, तुम न बदलना
प्यार हमे भी सिखला देगा, गरदिश में सम्भलना,
कहीं बीतें न …
दूरियाँ अब कैसी, अरे शाम जा रही है,
हमको ढलते ढलते समझा रही है,
आती जाती साँस जाने कब से गा रही है
कहीं बीतें न …
3-Phoolon Ke Rang Se dil kii kalam se-1970
Film: Prem Pujari
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: नीरज (गोपालदास सक्सेना)-(Neeraj (Gopaldas Saxena))
Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)
4-Din Dhal Jaye Haye hai Raat na jaye -1965
Film: Guide
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: शैलेन्द्र-(Shailendra)
Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये, दिन ढल जाये
प्यार में जिनके, सब जग छोड़ा, और हुए बदनाम
उनके ही हाथों, हाल हुआ ये, बैठे हैं दिल को थाम
अपने कभी थे, अब हैं पराये
दिन ढल जाये हाय …
ऐसी ही रिम-झिम, ऐसी फ़ुवारें, ऐसी ही थी बरसात
खुद से जुदा और, जग से पराये, हम दोनों थे साथ
फिर से वो सावन, अब क्यूँ न आये
दिन ढल जाये हाय …
दिल के मेरे तुम, पास हो कितनी, फिर भी हो कितनी दूर
तुम मुझ से मैं, दिल से परेशाँ, दोनों हैं मजबूर
ऐसे में किसको, कौन मनाये
दिन ढल जाये हाये …
5-Chhod Do Aanchal Zamana Kya Kahega 1957
Film: पेईंग गेस्ट-(Paying Guest)
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी-(Majrooh Sultanpuri)
गायक / Singer(s): आशा भोसले-(Asha Bhosale), किशोर कुमार-(Kishore Kumar)
Kishore Kumar, Asha Bhosle
आ: छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा
छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा
क: (इन अदाओं का ज़माना भी हैं दीवाना
दीवाना क्या कहेगा ) – (२)
आ: छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा
आ: मैं चली
मैं चली अब खूब छेड़ो प्यार के अफ़साने
कुछ मौसम हैं दीवाना कुछ तुम भी हो दीवाने (२)
क: ज़रा सुनना जान-ए-तमन्ना (२)
इतना तो सोचिये मौसम सुहाना क्या कहेगा
आ: छोड़ दो आंचल …
आ: यूँ न देखो जाग जाए प्यार की अंगड़ाई
ये रस्ता ये तनहाई लो दिल ने ठोकर खाई
क: यही दिन हैं मस्ती के सिन हैं (२)
किसको ये होश है अपना बेगाना क्या कहेगा
आ: छोड़ दो आंचल …
आ: ये बहारें ये फुवारें ये बरसता सावन
थर थर काँपे हैं तन मन मेरी बय्याँ धर लो साजन
क: अजी आना दिल में समाना (२)
एक दिल एक जान हैं हम तुम ज़माना क्या कहेगा
आ: छोड़ दो आंचल …
6-Hum Bekhudi Mein Tum Ko Pukare -1958
Film: काला पानी-(Kala Paani)
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी-(Majrooh Sultanpuri)
Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)
7-Jeevan Ke Safar Mein Rahi -1955
Film: मुनिमजी-(Munimji)
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: साहिर लुधियानवी-(Sahir Ludhianvi)
Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)
ये रूप की दौलत वाले, कब सुनते हैं दिल के नाले
तक़दीर न बस में डाले, इनके किसी दीवाने को
जीवन के सफ़र…
जो इनकी नज़र से खेले, दुख पाए मुसीबत झेले
फिरते हैं ये सब अलबेले, दिल लेके मुकर जाने को
जीवन के सफ़र…
दिल लेके दगा देते हैं, इक रोग लगा देते हैं
हँस हँस के जला देते हैं, ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र…
अब साथ न गुज़रेंगे हम, लेकिन ये फ़िज़ा रातों की
दोहराया करेगी हरदम, इस प्यार के अफ़साने को
जीवन के सफ़र…
8-Khwaab Ho Tum Ya Koi haqeeqt- 1955
Movie: Teen Deviyan (1965)
Song: Khwab Ho Tum Ya Koi Haqeeqat
Starcast: Dev Anand & Simi Garewal
Singers: Kishore Kumar
Music Director: S D Burman
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त, कौन हो तुम, बतलाओ
देर से कितनी दूर खड़ी हो, और क़रीब आ जाओ
सुबह पे जिस तरह शाम का हो गुमाँ
सुबह पे जिस तरह शाम का हो गुमाँ
ज़ुल्फ़ों में इक चेहरा कुछ ज़ाहिर, कुछ निहार
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त, कौन हो तुम, बतलाओ
ओ, देर से कितनी दूर खड़ी हो, और क़रीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त, कौन हो तुम, बतलाओ
ओ, देर से कितनी दूर खड़ी हो, और क़रीब आ जाओ
धड़कनों ने सुनी एक सदा पाँव की
धड़कनों ने सुनी एक सदा पाँव की
और दिल पे लहराई आँचल की छाँव सी
और दिल पे लहराई आँचल की छाँव सी
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त, कौन हो तुम, बतलाओ
ओ, देर से कितनी दूर खड़ी हो, और क़रीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त, कौन हो तुम, बतलाओ
ओ, देर से कितनी दूर खड़ी हो, और क़रीब आ जाओ
9-Teri Duniya Mein Jeene – 1955
Film: हाउस नं. ४४-(House No. 44)
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: साहिर लुधियानवी-(Sahir Ludhianvi)
Singer(s): हेमंत कुमार-(Hemant Kumar)
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं
वोही आँसू, वोही आहें, वोही ग़म हैं जिधर जाएं
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है की मर जाएं
कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता
वोही बेगाने चेहरे हैं जहाँ पहुँचे जिधर जाएं
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है की मर जाएं
अरे ओ आसमाँ वाले बता इसमें बुरा क्या है
खुशी के चार झोंके गर इधर से भी गुज़र जाएं
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है की मर जाएं
10- Chup Hai Dharti Chup Hai chup hain chaand-1955
Film: House No. 44
Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)
Lyricist: साहिर लुधियानवी-(Sahir Ludhianvi)
Singer(s): हेमंत कुमार-(Hemant Kumar)
हेय म्म म्म म्म
हेय म्म म्म म्म
चुप है धरती, चुप हैं चाँद सितारे
मेरे दिल की धड़कन तुझको पुकारे
खोये खोये से ये मस्त नज़ारे
ठहरे ठहरे से यह रंग के धारे
ढोओँढ रहे हैं तुझको साथ हमारे
चुप है धरती …
आअ~ हा~
कोने कोने मस्ती फैल रही है
बाहें बनकर हस्ती फैल रही है
तुझ बिन दूबे दिल को कौन उभारे
चुप है धरती …
निखरा निखरा स है चाँद का जौवन
बिखरा बिखरा स है नूर क दामन
आजा मेरी तन्हायी के सहारे
चुप है धर्ति …
The End
Disclaimer–Blogger has prepared this short write up with help of materials, images, and vidios available on net. Images and videos on this blog are posted to make the text interesting.The materials and images are the copy right of original writers. The copyright of these materials are with the respective owners.Blogger is thankful to original writers.