छप्पन साल की आयु में मैरी की बेटियों ने अपनी माँ को तैराकी सिखाना शुरू किया. तैराकी के इन सबकों को याद करते हुए ईव क्यूरी ने अपनी किताब ‘मैडम क्यूरी’ में लिखा है:
“माँ की छरहरी कोमल देह, उसकी खूबसूरत गोरी बाँहें और किसी आकर्षक युवती जैसे हावभावों को देख कर आप स्विमिंग कैप के नीचे छिपे उसके पके बालों और चेहरे की झुर्रियों को भूल जाते थे.
Madame Curie with her Two daughters |
उसने कभी किसी के साथ रेस करने का प्रस्ताव तो नहीं दिया लेकिन यह ज़रूर ठान लिया कि वह अपनी यूनीवर्सिटी में हर साल होने वाली अध्यापकों की तैराकी प्रतियोगिता में बनाए जाने वाले स्पीड और दूरी के हर रेकॉर्ड को तोड़ेगी जरूर. इस दृढ़निश्चय के साथ उसने तैराकी की ट्रेनिंग को बेहद संजीदगी से लेना शुरू किया.”
1867
में जन्मी मैरी की दो बेटियां हुईं –
1897 में आइरीन और
1904 में ईव. ईव के जन्म के डेढ़ साल बाद एक दुर्घटना में मैरी के पति पीयरे की त्रासद मृत्यु हो गई.
हम कल्पना नहीं कर सकते कि लगातार अपनी प्रयोगशाला में व्यस्त रहने वाली मैरी के लिए दो बच्चियों की परवरिश अकेले करना कितना मुश्किल रहा होगा.
उस समय पेरिस में बच्चियों के लिए जिस तरह की स्कूली शिक्षा उपलब्ध थी, वह मैरी को नापसंद थी. उसने अपनी बच्चियों को घर पर पढ़ाया.
माँ की छाया में पली-बढीं दोनों बेटियों ने भी असाधारण सफलताएं हासिल कीं. आइरीन ने 1935 में फिजिक्स का नोबेल जीता जबकि बचपन से ही कला और लेखन में दिलचस्पी रखने वाली ईव को युद्ध पत्रकारिता के पुलित्ज़र अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. बाद में वह यूनिसेफ की ‘फर्स्ट लेडी’बनीं.
रेडियम, पोलोनियम को किया पिचब्लेंड से अलग
20 अप्रैल
1902 को मैरी और पियरे क्यूरी ने पेरिस में अपनी लैब में रेडियम और पोलोनियम नामक रेडियो एक्टिव पदार्थों को खनिज पिचब्लेंड से अलग किया था।
इस खोज के लिए
1903 में उन्हें फ़िज़िक्स के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
1911 में रेडियम प्योरीफिकेशन के लिए मैडम क्यूरी को दूसरा नोबेल पुरस्कार दिया गया।
19 अप्रैल 1906 को पेरिस में एक रोड एक्सीडेंट में पियरे क्यूरी की मौत हो गई। इसके बाद भी मैरी क्यूरी रिसर्च में लगी रहीं। लंबे समय तक रेडिएशन के बीच काम करते रहने से मैरी को ल्यूकेमिया बीमारी हो गई। 4 जुलाई 1934 को इस महान वैज्ञानिक का निधन हो गया।
19 अप्रैल 1906 को पेरिस में एक रोड एक्सीडेंट में पियरे क्यूरी की मौत हो गई। इसके बाद भी मैरी क्यूरी रिसर्च में लगी रहीं। लंबे समय तक रेडिएशन के बीच काम करते रहने से मैरी को ल्यूकेमिया बीमारी हो गई। 4 जुलाई 1934 को इस महान वैज्ञानिक का निधन हो गया।
The End