Saturday, 29 April 2023

“The Marriage Proposal”—By Anton Chekhov Russian Playwright and Short-Story writer. One of the Greatest Writer of All Time.

The Characters of "A Marriage Proposal"

Lomov (35 years old, a neighbour of Chubukov)  

Lomov is a hypochondriac who wants to get married for the sake of appearances. He doesn't seem to love Natalya but decides to marry her because she's the best woman available.

 

He has difficulty coming to the point, which makes conversing with him difficult. Because of his tendency to digress, he becomes involved in silly arguments with Natalya and Chubukov about land ownership and dogs. What seems most important to him is maintaining a superior appearance, which is also true of the other two characters.

Chubukov

54 years old, man.Chubukov seems happy about the potential marriage between Lomov and Natalya. However, he sees marriage in a mercenary way, referring to Lomov's proposal as a merchant buying goods. For him, the match is advantageous as a good business arrangement for both families.

 

Whether Lomov and Natalya really love each other probably doesn't matter much. Despite his eagerness for the marriage to happen, Chubukov places greater value on maintaining a superior appearance. As a result, he gets embroiled in the inane arguments between Lomov and Natalya.

Natalya Chubukov (daughter of Chubukov, 25 years old)

Natalya is a strong-willed girl who is more effective than Lomov in speaking clearly and getting to the point. However, her will is focused on maintaining a superior appearance.

 

As a result, she insists that Oxen Meadows belongs to her family and not to Lomov. She also argues that her dog is better than Lomov's dog. Yet, she feels the burden of being a potential if not actual spinster and, thus, desperately wants to marry Lomov. Despite this, her concern for being right about superficial matters takes precedence.

 

Story of “A Marriage Proposal” By Anton Chekhov

The play is set in the rural countryside of Russia during the late 1800s. When Ivan arrives at the home of the Chubukov family, the elderly Stepan assumes that the well-dressed young man has come to borrow money.

 

Lomov pays a visit to his neighbor, Chubukov. He is wearing a dress-suit. Chubukov expresses a great pleasure. He welcomes him and gives him a warm handshake.

 

But he is surprised to see him in a formal dress, and thinks that perhaps he is on his way to some engagement. Lomov tells him that he has no engagement except with him. He tries to explain the purpose of his visit, but he gets nervous and excited.

Chubukov has a daughter named Natalia. She is twenty-five, but unmarried. In fact, he has come with a proposal to marry Natalia. He is so nervous that he finds it very difficult to tell Tschubukov the purpose of his visit.

 

He says that he has come to ask him for a favor, though he does not deserve it. Chubukov thinks that he has come to borrow money, and asks him not to beat about the bush.

 

After much hesitation and stammering, Lomov tells him that he has come to ask for the hand of his daughter, Natalia. Tschubukov naturally feels very happy and kisses him.

He says that he will go to call his daughter and assures Lomov that she will at once accept this proposal. When Lomov is left alone, he feels that he is cold and his whole body is trembling.

 

He thinks that Natalia is an excellent housekeeper, not at all bad-looking, well-educated - what more he should ask. Moreover, if he does not marry now, he will never get married.

 

He has been already thirty-five. He has a weak heart, and he suffers from palpitation. The worst of all is the way he sleeps. He hardly lies down and begins to doze when he gets a pull in his left side and something begins to hammer in his left shoulder and in his head.

 

He walks about a little, lies down again and feels the same way again. This continues the whole night. Only a well-regulated life can help him in this respect. Marriage alone can bring this much-needed peace and regularity in his life.

 

Natalia comes and is surprised to see Lomov, because her father has told her that there is a dealer who has come to buy something. She begs to be excused for wearing an apron and an old dress.

 

She asks if he would like to have something to eat. Then she offers him smoke, and talks about the weather. She is also surprised to find him in a formal dress, and tells him that he seems to be looking better.

 

She thinks that perhaps he is on his way to a ball. Lomov gets excited. He is unable to express the purpose of his visit. He wants to be brief, but in his excitement he starts beating about the bush.

 

He speaks of the old relations of the Lomovs and the Tschubukovs. He tells her that his late aunt and his late uncle had a great regard for her father and her late mother, and furthermore his property adjoins hers; his Oxen meadows touch her birch woods.

 

Natalia is shocked to hear that the Oxen Meadows belong to Lomov. She claims that the meadows are hers, and not his.

Poor Lomov feels all the more excited. He tries to explain that once there was a dispute over the Oxen Meadows, but now everybody knows that they belong to him.

 

His aunt's grandmother put the meadows, free from all costs, into the hands of the peasants of her father's grandfather for a certain time while they were laying bricks for his grandmother.

 

These people used the meadows free of cost for about forty years and began to consider the land as theirs. Natalia, however, does not believe it.

 

Lomov is prepared to show the papers, but of no use. She tells him that they have owned the property for nearly three hundred years; the meadows are not worth much, but she cannot stand injustice.

 

If he keeps explaining it for two days, she will not be convinced. She does not want to take his property, and she refuses to give up what belongs to her. The discussion turns into a quarrel and the marriage proposal is forgotten.

 

Natalia tells him that she will immediately send her reapers to the meadows. Lomov promises to turn them out. They shout at each other.

 

In the course of their quarrel, Chubukov enters. When he is arguing about the Oxen Meadows, he sides with his daughter. Lomov again tries to explain, but Tschubukov does not listen.

 

He tells Lomov that the latter cannot prove anything by yelling. He would rather give them to the peasants than let him claim them. Lomov becomes rude. Chubukov begs him to address him respectfully for he is not used to have people address him in that tone of a rude person.

 

Lomov calls him a land-grabber, and tells him that he will prove in the court. Tschubukov gets furious, calls him an intriguer and accuses his whole family.

 

In this way, they start to pull each other's family.

Lomov says the entire race of the Lomov has always been honorable, and never has one been brought to trial for embezzlement as Tschubukov's uncle has been.

 

Chubukov tells Lomov that the latter's grandfather was a drunkard and that his aunt had eloped with an architect. Lomov say that Tschubukov's mother was humpbacked. So they drag their ancestors in their foolish quarrel.

 

Now Lomov gets much excited. The palpitation of his heart becomes unbearable. His eyes are blurred. His foot goes numb. It seems as though he were dying. He takes his hat, and staggers out of the room.

 

Chubukov warns him not to come into his house again. The father and the daughter curse him and tell him all sorts of dirty names.

 

After Lomov has gone, Chubukov says that the fool had the courage to come to him with a marriage proposal.

When Natalia hears that he had come to propose to her for marriage and that is why he was dressed in evening clothes, she begins to weep and falls into an armchair.

 

She blames her father for not telling her that before. She goes into hysterics, and asks her father to bring him back immediately.

The poor father feels embarrassed: they have insulted him and thrown him out of their house; and now he should call him back.

How ridiculous! He feels like shooting himself. Natalia blames her father and calls him brutal. She thinks if it were not for him, Lomov would not have gone. Her behavior, indeed, is very funny. Tschubukov rushes out and calls him back.

 

Lomov returns; he is in a wretched state. His heart is beating terribly; his side is hurting him; his leg is lamed. Natalia feels sorry for her mistake, and admits that the Oxen Meadows belong to him. She suggests that they should talk about something else.

 

She wants to avoid every possibility of dispute, and wishes Lomov to make the proposal straight away.

 

She asks him if he is going on hunting soon. Lomov replies that he expects to begin after the harvest.

 

His dog, Guess, has gone lame: perhaps it is a dislocation, or maybe he has been bitten by some other dog.

 

Lomov is very proud of his dog; he has bought him for a hundred and twenty five roubles and thinks it is very cheap. Natalia however, does not agree. Her dog, Leap, cost more than eighty five roubles, and he is in every way better than Guess.

 

They are again dragged into an argument over the superiority of each other's dogs.

In his opinion Leap is over-short; he has a short lower jaw, and therefore he cannot catch his prey. Natalia cannot stand this.

She thinks that her dog is pure-bred, whereas his dog is old, ugly and skinny and nobody can figure out his pedigree.

 

She does not like when a person does not say what he really thinks. In the course of hot discussion, Lomov again gets excited; he feels the palpitation of heart, and his heart is bursting.

 

The father again enters the room. Both turn to him for opinion. He says Guess certainly has his good points. He is from a good breed, has a good stride, strong haunches, and so forth.

But he has two faults he is old and he has a short lower jaw. Lomov tells Chubukov that on a hunting expedition his dog, Guess, had run neck to neck with the Count's dog. But Leap was left behind. Chubukov says that the Count struck his dog with a whip; that is why he was left behind.

 

Lomov reminds him that his dog was whipped because instead of running after the fox, he bit the sheep. Chubukov, however, does not agree. He requests Lomov to stop that argument.

 

But that does not seem possible. Chubukov gets angry. He tells Lomov to stay at home with his palpitation; he is not fit for hunting.

They again abuse each other and call names. Lomov begins to see stars; every part of his body is bursting. He falls into a chair and faints.

 

Seeing Lomov faint, Natalia thinks that he is dead. She starts weeping and crying, and requests her father to call in the doctor.


The poor father feels miserable. He holds a glass of water to Lomov's lips, but the latter does not drink water.

 

The father finds himself in a terrible situation. He is so mad with desperation that he wants to shoot himself. In the meantime, Lomov comes to senses. 


He sees mist before his eyes. Chubukov does not want to take any more chance by leaving them alone. He at once speaks out that his daughter is willing to marry.


He thrusts Lomov's hand into his daughter's hand and gives them his blessings. He just wants to be left in peace. Lomov is still dazed. He is not able to understand what is going on.

 

At last they kiss each other and are reconciled. But they again start quarrelling over their dogs.

Natalia says, "Guess is worse than Leap. Lomov says, "Better". Amid their shouting, the poor old father shouts, "Champagne, Champagne".

 

Finally, Ivan's heart cannot take it anymore and he flops down dead. At least that's what Stepan and Natalya believe for a moment.

Fortunately, Ivan breaks out of his fainting spell and regains his senses enough for him to propose to Natalya.


 She accepts, but before the curtain falls, they return to their old argument regarding who owns the better dog.

 

In short, "The Marriage Proposal" is a delightful gem of a comedy.

The End














































 

Wednesday, 26 April 2023

पंच परमेश्वर:-- जब हम पंच का स्थान ग्रहण करते हैं, तो ना कोई किसी का दोस्त होता है और ना ही दुश्मन (मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी)

जुम्मन शेख और अलगू चौधरी दो पक्के दोस्त थे। वो हिस्सेदारी में खेती करते थे, यहां तक कि उनका कुछ लेन-देन भी एक साथ होता था। दोनों एक दूसरे पर पूरा विश्वास करते थे।

 

जुम्मन जब हज पर गया, तो अलगू पर अपने घर की जिम्मेदारी छोड़ गया था और जब अलगू बाहर किसी काम से जाता, तो जुम्मन को अपने घर की जिम्मेदारी दे दिया करता था। अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद दोनों के बीच भाइयों जैसा प्यार था और यही उनकी दोस्ती का मूल मंत्र भी था।

जुम्मन शेख की एक बूढ़ी मौसी (खाला) थी, जिनके पास थोड़ी बहुत जमीन थी। जुम्मन के अलावा उसका कोई नहीं था। जुम्मन ने किसी तरीके से वो जमीन अपने नाम करवा ली थी। जमीन की रजिस्ट्री जुम्मन के नाम होने तक मौसी का खूब ख्याल रखा गया। अच्छा खाना, अच्छा व्यवहार आदर सब मिलता था, लेकिन एक बार जब रजिस्ट्री हुई, तो ये सब भी जाता रहा।

 

जुम्मन की बीवी रोटियों के साथ मौसी को ताने देने लगी। जुम्मन शेख भी कुछ नहीं कहता। जुम्मन की मौसी को उसकी बहू ताने मारती, “दो-तीन बीघा जमीन क्या दे दी, मानो मोल ही ले लिया हो।मौसी ने कुछ दिन तक तो ये सहा, लेकिन जब उससे रहा नहीं गया, तो उसने इसकी शिकायत जुम्मन से कर दी, लेकिन जुम्मन ने औरतों के मामले में दखल देना सही नहीं समझा।

 

कुछ दिन तक तो ये सब यूं ही चलता रहा, लेकिन जब मौसी से ये सब सहा नहीं गया, तो उसने जुम्मन से कहा, “बेटा अब मेरा तुम्हारे साथ निभ नहीं पाएगा। एक काम करो, मुझे हर महीने पैसे दे दिया करो, मैं अपना गुजारा कर लूंगी।जुम्मन ने बड़े ही रूखेपन से जवाब देते हुए कहा, “पैसे क्या पेड़ पर लगते हैं?” मौसी ने बड़े ही नम्र भाव से कहा, “मेरे पास रोजी-रोटी के लिए कुछ तो होना चाहिए?” पर जुम्मन मुकर गया।

 

इस पर मौसी गुस्सा हो गई और उसने पंचायत करने की धमकी दे दी। इस पर जुम्मन हंसा और बोला, “हां जरूर करो पंचायत, फैसला हो ही जाए, मैं भी कब तक ये सब सहता रहूंगा।

 

जुम्मन को पूरा भरोसा था कि पंचायत का फैसला उसके ही पक्ष में जाएगा। आस-पास के गांव में ऐसा कोई नहीं था, जो जुम्मन के एहसानों तले दबा ना हो। कोई उससे बिगड़ना भला क्यों चाहेगा।

 

उसे अपनी जीत पर कोई संदेह नहीं था, क्योंकि आसमान से फरिश्ते तो पंचायत करने आएंगे नहीं? इस बीच बेचारी मौसी हाथ में लाठी लिए एक गांव से दूसरे गांव दौड़ती रही, एक-एक कदम चलना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब बात आन पड़ी थी, तो उसका निर्णय होना तो जरूरी था।

 

गांव में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसको बुढ़िया ने अपना दुखड़ा ना सुनाया हो। किसी ने तो बुढ़िया की बातों को ऊपर-ऊपर से ही सुना, तो किसी ने उसके प्रति अपनी संवेदनाएं दिखाई। ऐसे बहुत ही कम लोग थे, जिन्होंने बुढ़िया की बातों को गौर से सुना हो।

सब तरफ घूम-घाम के अंत में बुढ़िया अलगू चौधरी के पास पहुंची। अपनी लाठी किनारे रखते हुए उसने अलगू से कहा, “बेटा तुम भी मेरी पंचायत में आना।अलगू ने कहा, “मुझे बुलाकर क्या करोगी मौसी? गांव के और लोग तो आएंगे ही।

 

मौसी बोली, “अपनी मुसीबत का रोना सबके आगे रो आई, अब आना आना उनके अधिकार में है।इस पर अलगू ने कहा, “आने को तो जाऊंगा मौसी, पर वहां मैं कुछ बोलूंगा नहीं।मौसी ने पूछा, “क्यों?” जवाब में अलगू ने कहा, “जुम्मन मेरा पुराना दोस्त है और मैं उसके साथ अपना रिश्ता बिगाड़ नहीं सकता।

 

मौसी बोली, “तो क्या बिगड़ने के डर से अपने दिल की नहीं कहोगे वहां?” अलगू मौसी के इस सवाल का जवाब नहीं दे सका, लेकिन उसके दिलो-दिमाग में यह सवाल बार-बार गूंजे जा रहा था।

 

शाम के समय पंचायत बैठी, जुम्मन ने पहले से ही पंचायत के बैठने के लिए इंतजाम कर रखा था। पंचायत शुरू हुई और बूढ़ी मौसी ने पंचों से निवेदन करते हुए कहा, “पंचों आज तीन साल हो गए, मैंने अपनी सारी जमीन जुम्मन के नाम कर दी। इसके बदले में इसने मुझे रोटी-कपड़ा देना मंजूर किया था।

 

साल भर तो जैसे-तैसे काट लिया, पर अब रोज-रोज का सहा नहीं जाता। अब मुझे ना तो रोटी मिल रही है और ना ही कपड़ा। अब इस उम्र में कोर्ट-कचहरी जा नहीं सकती, ऐसे में तुम लोगों के सिवा मैं किसे अपना दुख बताऊं? तुम्हारा जो फैसला होगा, वह मैं मान लूंगी।

 

रामधन मिश्र, जिनके कुछ परिचित असामियों को जुम्मन ने अपने गांव में बसाया था, उन्होंने जुम्मन से पूछा, “हां मियां तुम किसी पंच को बदलना चाहो, तो अभी कर लो, बाद में जो पंच कहेंगे, वो फैसला तुम्हें मानना होगा।जुम्मन को फिलहाल सदस्यों में वही लोग दिखाई दे रहे थे, जिनसे किसी ना किसी कारण उसका मनमुटाव था।

 

जुम्मन ने रामधन मिश्र को उत्तर देते हुए कहा, “मेरे लिए पंचों का हुक्म अल्लाह के हुक्म की तरह है, मुझे कोई आपत्ति नहीं।

 

इस पर बूढ़ी मौसी जुम्मन से बोली, “पंच किसी के दोस्त या फिर दुश्मन नहीं होते, अगर तुम्हारा किसी पर विश्वास नहीं है, तो रहने दो तुम, अलगू को तो अच्छी तरह से जानते हो ना, तो मैं उसे ही सरपंच बनाती हूं।

 

यह बात सुनकर जुम्मन अंदर ही अंदर बहुत खुश हुआ। अपनी भावनाओं को छुपाते हुए जुम्मन ने कहा, “चलो अलगू चौधरी भी ठीक है, मेरे लिए तो जैसे रामधन वैसे अलगू।

 

अलगू ने जैसे ही यह बात सुनी, तो वो थोड़ा असमंजस में पड़ गया, वो इससे कन्नी काटना चाहता था, सो वह बोला, “अरे मौसी, तुम तो जानती हो कि मैं और जुम्मन बहुत अच्छे दोस्त हैं।

 

इस पर मौसी ने थोड़ा गंभीर होते हुए कहा, “बेटा दोस्ती के लिए कोई अपना ईमान तो नहीं बेचता। पंच तो खुदा का ही नुमाइंदा होता है।

 

इस पर अलगू चौधरी ने जुम्मन से कहा, “देखो मैं और तुम पुराने दोस्त हैं। हमने हमेशा एक-दूसरे की मदद की है, लेकिन अब पंचों से जो भी निवेदन तुम्हें करना है वो करो।अलगू की बात सुनकर जुम्मन ने सोचा कि अलगू ये सब बातें केवल दिखावे के लिए ही कर रहा है।

इसलिए, जुम्मन पूरे विश्वास के साथ बोला, “पंचों मेरी मौसी ने अपनी जमीन मेरे नाम कर दी थी।इसके बदले में मैंने उनका ख्याल रखना कबूल किया था।

 

इस बात का खुदा गवाह है कि मैंने आज तक अपनी मौसी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी, लेकिन औरतों में आपस में अनबन रहती है, इसमें मैं क्या कर सकता हूं। इसके अलावा मौसी मुझसे अब महीने का खर्च अलग से देने को बोल रही हैं।

 

इन्होंने मेरे नाम अपनी कितनी जायदाद की है, ये सभी लोगों को पता है और उससे इतना लाभ नहीं कि मैं मौसी का महीने का खर्च निकाल सकूं।

 

दान पत्र में भी इस तरह के खर्चे का कोई जिक्र नहीं है। अगर ऐसा होता, तो मैं इस तरह के झमेले में पड़ता ही नहीं, बाकि पंचों को जैसा ठीक लगे वैसा फैसला करें।

 

अलगू चौधरी को कभी-कभार कचहरी का काम पड़ ही जाता था। इसलिए, वो कानून के बारे में अच्छी समझ रखता था और कानून का भी पक्का था। इसलिए, उसने जुम्मन से तर्क करना शुरू किए।

 

अलगू का एक-एक सवाल जुम्मन को बहुत खटक रहा था। वो इस बात को लेकर हैरान था कि अभी थोड़ी देर पहले तक तो अलगू किस तरह की बातें कर रहा था और अब एकदम से ना जाने उसे क्या हो गया।

 

जुम्मन अभी इसी सोच विचार में था कि इतने में अलगू ने अपना फैसला सुनाया, “जुम्मन, पंचों ने तमाम दलीलों को ध्यान में रखते हुए यह निष्कर्ष निकाला है कि मौसी को तुम्हें हर महीने खर्चा देना ही पड़ेगा, अगर तुम्हें यह फैसला मंजूर नहीं हो, तो जो जायदाद को लेकर करारनामा है उसे रद्द समझा जाएगा।

 

फैसला सुनकर जुम्मन के होश उड़ गए। उसे यह समझ नहीं रहा था कि यह फैसला उसका दोस्त सुना रहा है या फिर उसका कोई दुश्मन। उसे ऐसा लगा रहा था जैसे उसे किसी ने बहुत बड़ा धोखा दिया हो। अब जुम्मन को बस हर वक्त यही बात खाए जा रही थी कि वो अपने साथ हुए उस धोखे का बदला कब ले।

 

आखिर वो दिन ही गया और जुम्मन को अलगू से बदला लेने का मौका भी मिल गया। अलगू बटेसर से बैलों की एक जोड़ी खरीद कर लाया था, जिसमें से एक बैल की मौत हो गई। इस पर जुम्मन सब से कहता फिरता, “यह तो उस धोखे की सजा है। इंसान चाहे कुछ भी करे, लेकिन वो खुदा सब देखता है।

 

वहीं, अलगू चौधरी को इस बात का शक था कि उसके बैल की मृत्यु ऐसे ही नहीं हुई है, बल्कि हो सकता है कि जुम्मन ने बैल को जहर दिया हो। चौधराइन ने भी इसे लेकर हामी भरी। इसी बात को लेकर एक दिन चौधराइन और जुम्मन की बीवी के बीच में काफी बहसबाजी भी हुई।

अब अलगू को यह समझ नहीं रहा था कि वो अकेले बैल का करे भी तो क्या करे। गांव में ही एक समझू साहू नाम का व्यक्ति था। वो इक्का गाड़ी चलाता था। उसका काम गांव से गुड़ लादकर शहर की मंडी ले जाना और वहां से तेल नमक आदि लाना था।

 

समझू का मन अलगू के बैल पर गया था। उसने देखा कि बैल काफी अच्छा है, तो दिन में दो से तीन चक्कर शहर के हो जाएंगे, तो उसने इस बारे में अलगू से बात की और एक तय दाम में बैल ले जाकर अपने खूंटे में बांध दिया।समझू को नया बैल क्या मिला वो फूले ना समाता। दिन में चार-चार चक्कर शहर के लगाने लगा। ना उसे बैल के चारे की फिक्र होती और ना ही उसके पानी की। रात को बस रूखा-सूखा भूसा सामने डाल दिया करता था। बेचारा बैल दम नहीं ले पाता था कि समझू उसे फिर हांक देता।

 

एक दिन शहर का चौथा चक्कर लगाकर समझू साहू वापस रहा था। उसने इक्के पर दोगुना वजन लादा था। दिनभर की थकान से बैल मुश्किल से ही चल पा रहा था। अंधेरा होने वाला था और समझू को पहुंचने की जल्दी लगी थी।

 

ऐसे में वो उसे कोड़े मारकर भगाता जाता, लेकिन अंत में जानवर से सहा नहीं गया और वो धरती पर गिर पड़ा। बैल गिरा भी ऐसा कि उसने प्राण छोड़ दिए।

दिनभर के चक्कर लगाने के बाद साहू जी के पास कोई ढाई सौ रुपये कमाई बनी थी, जो उसकी कमर में बंधी थी। इसके अलावा, नमक के बोरे भी गाड़ी में थे, ऐसे में गाड़ी को छोड़कर भी वो जा नहीं सकता था। इस तरह उसने रात को वहीं रुकने का फैसला किया।

 

पहले हुक्का और फिर चिलम पीकर साहू जी अपनी नींद को भगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन ना जाने कब आंख लग गई। जब नींद खुली, तो इसके साथ ही होश भी उड़ गए। कमर से बंधी थैली गायब थी।

 

इस घटना को करीब एक महीना बीत गया। अलगू जब अपने बैल के पैसे लेने साहू जी के पास गया, तो मामला ही उलटा पड़ गया। साहू तो साहू उसकी बीवी भी उसपर झल्ला पड़ी। साहू बिगड़ते हुए बोला, “यहां हमारी पूरी कमाई लूट गई और इन्हें अपने पैसों की पड़ी है।

 

कमजोर बैल थमा दिया और अब उसके भी पैसे मांगने चले। अगर तसल्ली नहीं मिलती, तो हमारा बैल बाहर बंधा है, उसे ले जाओ, महीना-दो महीना उससे काम करवा लो, इससे ज्यादा क्या लोगे।

अलगू पहले तो शांत रहकर मामला दबाने में लगे रहे, लेकिन यहां सवाल पैसों का था, तो वो भी गुस्सा पड़े। दोनों का शोर सुनकर गांव के और लोग भी इकट्ठा हो गए।

 

दोनों को शांत करवाते हुए उन्हें पंचायत करने की सलाह दे डाली। अलगू चौधरी और समझू साहू दोनों इसे लेकर राजी हो गए।

 

फिर क्या था, घटना के ठीक तीसरे दिन पंचायत बैठी। रामधन मिश्र ने कहा, “देर क्यों करें, अपने पंचों का चुनाव कर लो। बोलो अलगू तुम किसे पंच चुनोगे। अलगू ने कहा, “समझू साहू ही इसका निर्णय करें।इस पर समझू खड़ा हुआ और बोला, “मैं जुम्मन शेख को चुनता हूं।

 

जुम्मन का नाम सुनते ही अलगू चौधरी पीला पड़ गया। इस पर रामधन ने पूछा, “क्यों अलगू, तुम्हें इस बात से कोई आपत्ति तो नहीं?” अलगू ने उत्तर दिया, “मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

 

जुम्मन ने जैसे ही सरपंच का स्थान ग्रहण किया, उसके मन में यह भाव पैदा हुआ कि मैं इस वक्त धर्म के सबसे बड़े स्थान पर बैठा हूं। मैं जो कहूंगा, वो अल्लाह की आवाज होगी। इसलिए, मुझे सत्य के मार्ग पर ही चलना है।

 

पंचायत शुरू हुई और दोनों पक्षों से सवाल-जवाब का सिलसिला भी। इस बात को लेकर सभी की सहमति थी कि समझू को बैल का खरीद मूल्य तो देना ही होगा, लेकिन दो पंच इस बात को लेकर समझू को थोड़ी राहत देना चाहते थे, क्योंकि बैल के मर जाने से उसे भी हानि हुई थी।

 

लेकिन इसके उलट दो पंच समझू पर बैल के मूल्य के अलावा उस पर अतिरिक्त दंड राशि भी लगाना चाहते थे, ताकि कोई दूसरा पशुओं के साथ इस तरह का क्रूर व्यवहार करने से पहले सौ बार सोचे।

 

अंत में जुम्मन खड़ा हुआ और फैसला सुनाते हुए बोला, “अलगू चौधरी और समझू साहू, पंचों ने पूरे मामले पर अच्छी तरह से सोच विचार कर यह निर्णय लिया है कि समझू साहू, अलगू चौधरी को बैल के पूरे पैसे देगा, क्योंकि जब बैल खरीदा गया था, तो उसे कोई बीमारी नहीं थी। बैल की मौत उस पर किए जुल्म और कड़े परिश्रम से हुई है। 

इस पर रामधन मिश्र ने खड़े होते हुए कहा, “समझू साहू ने बैल को अपने किए की वजह से मारा है, इसलिए उससे तो अतिरिक्त दंड भी लेना चाहिए।

 

इस पर जुम्मन ने कहा, “यह दूसरा मसला है, इसे अभी उठाने का कोई मतलब नहीं।इस पर झगड़ू साहू बोले, “पर समझू को भी थोड़ी रियायत तो मिलनी चाहिए।इस पर जुम्मन ने कहा, “यह अलगू चौधरी का खुद का फैसला है, अगर वो समझू को रियायत देता है, तो यह उसका बड़प्पन होगा।

 

पंचों का यह फैसला सुनकर अलगू चौधरी बहुत खुश हुआ और जोर से नारा लगाते हुए बोला, “पंच परमेश्वर की जय।पंचायत में मौजूद सभी लोग अलगू के साथ यह नारा लगाने लगे। हर कोई जुम्मन के न्याय नीति की तारीफ कर रहा था।

पंचायत खत्म होने के बाद जुम्मन अलगू के पास आया और रोते हुए उसे गले लगा लिया। जुम्मन बोला, “भाई अलगू, जब तुमने मेरी पंचायत का फैसला सुनाया था, तो मुझे बहुत बुरा लगा था और तब से मैं तुम्हारा शत्रु बन बैठा था।

 

लेकिन आज मुझे इस बात का एहसास हुआ कि जब हम पंच का स्थान ग्रहण करते हैं, तो ना कोई किसी का दोस्त होता है और ना ही दुश्मन।

 

सच और न्याय के सिवा कुछ भी समझ में नहीं आता है।यह बात सुनकर अलगू चौधरी भी रोने लग गया। दोनों के बीच जो बुराई का मैल था, वो आंसुओं से धुल गया और दोनों की दोस्ती और पक्की हो गई।

 

कहानी से सीख :-जब हमारे हाथ में निर्णय लेने की शक्ति हो, तो हमें किसी के साथ पक्षपात नहीं करना चाहिए। एक आदर्श न्यायकर्ता वही है, जो सबको समान रूप से देखे।

                                                     The End 

Disclaimer–Blogger has posted this short story "पंच परमेश्वर" WRITTEN  BY "मुंशी प्रेमचंद" with help of materials and images available on net. Images on this blog are posted to make the text interesting.The materials and images are the copy right of original writers. The copyright of these materials are with the respective owners.Blogger is thankful to original writers.