Friday, 28 October 2022

205th Sir Syed Day (2022) in real Physical World Post Covid with Traditional Gaiety And Passion

AMU. Aligarh celebrated the 205th birth anniversary of its founder Sir Syed Ahmed Khan with traditional Passion and gaiety on 17th October 2022.

 

For AMU Fraternity all over word this day: 17th October is not an ordinary day of the year. For them it is above many festivals. They celebrate Sir Syed day in full sprit.

After sun set, all the main buildings specially, Bab-e-Syed, Maulana Azad Library, Arts Faculty, Victoria gate, University’s grand Masjid and residential halls were well decorated with special light effects.

 

The proceedings of the day began with a Quran Khwani (Quranic Recitation) after the Fajr (Day Break) prayer at the University Masjid. 

The Vice Chancellor also inaugurated 'Exhibition of Books and Photographs' pertaining to Sir Syed Ahmad Khan at the Sir Syed House. The exhibition was jointly organised by Maulana Azad Library and Sir Syed Academy.

 

The main function held in Gulestan-e-Syed under a huge pandal. Function started with recitation of Quranic verses.

Several distinguished personalities attended the function. Prof. Tariq Mansoor VC AMU, Prof Tahir Mahmood (Former Chairman, National Commission for Minorities) as Chief Guest.

Justice Iqbal Ahmed Ansari (Former Chief Justice of Patna High Court) as the Guest of Honour, Chandan Sinha (IAS Officer and Director General, National Archives of India) as a Guest of Honour and various other luminaries were present at the function.

 

Guests, arrived in the elegant vintage phaeton drawn by a pair of horses at the venue of Gulestan-e-Syed, where they were ushered to the stage by a long line of assembled students of the University Riding Squad.

In the welcome address, AMU Vice Chancellor, Professor Tariq Mansoor said:--

"Sir Syed's ideas of secularism and inclusiveness are reflective in the way AMU operates. The University is a monument of large-hearted tolerance and communal harmony and its portals are open to the students of all communities from its very inception.

We have maintained Peace and Harmony on the campus and successfully overcome challenges, problems and crisis by exercising restraint and stressing on unity and consensus", the Vice Chancellor pointed out.

 

Delivering the Sir Syed Day commemoration address, the Chief Guest, Prof Tahir Mahmood (Former Chairman, National Commission for Minorities):--

Called the AMU community to spread Sir Syed's rationality, modernity, manners and amity to corners of the Nation and the world. Preservation and propagation of Urdu is also an integral part of Sir Syed's legacy that needs our attention.

He called for spreading the message of Sir Syed Ahmad Khan for education, free enquiry, tolerance, interfaith understanding and national unity.

Attending the Commemorative Ceremony as the Guest of Honour, Mr Chandan Sinha (IAS Officer and Director General, National Archives of India) remarked:--

This annual function is not just a commemoration of Sir Syed Ahmad Khan and his contributions, it is an occasion to look back at where Aligarh Muslim University has come from and where it is headed, it is a time to check our bearings, and to ensure that not only are time honoured traditions not abandoned but the demands of the onrushing future are not ignored.

It is remarkable that throughout his pursuit of improvements in the education system, Sir Syed spoke of the needs of the whole of India.

Justice Iqbal Ahmed Ansari (Former Chief Justice of Patna High Court), the Guest of Honour stressed:--

“Sir Syed was an apostle of secularism and Hindu-Muslim unity who advocated and supported ban on cow slaughter. He once wrote, ‘If prohibition of cow sacrifice can bring peace and friendship among the Hindus and the Muslims, it would be wrong on the part of the Muslims not to relinquish this right’.”

The Chief Guest, Prof Mahmood and Vice Chancellor, Prof Mansoor presented the ‘International Sir Syed Excellence Award’ to Barbara Daly Metcalf (Professor Emeritus of History at the University of California, Davis, USA) with a cash prize of Rs 200000 for her seminal works on the history of Muslims in the Indian subcontinent, South Asia and Islam.

 

They also honoured New Delhi based voluntary, non-profit social service organization, the ‘Maulana Azad Education Foundation’ with the ‘National Sir Syed Excellence Award’ carrying a cash prize of Rs100000 for promoting education amongst the educationally backward minorities in particular and other weaker sections in general.

Prof Farukh Arjmand (Department of Chemistry) and Dr Hifzur Rahman Siddique (Department of Zoology) received the Innovation Council Award for Outstanding Researcher of the Year. They received Rs 50 000 each as prize money with the awards.

The most eloquent part of the celebrations was holding of gala dinners at various residential Halls of the University where several distinguished personalities from different walks of life grace the function as chief guest.

 

The Vice Chancellor and Pro-Vice Chancellor visited different halls of residence to witness the Sir Syed Dinner.

 

It was a nostalgia occasion for hundreds of Aligarh Muslim University alumni and AMU fraternity, to attend the celebration of Sir Syed Day of Aligarh Muslim University.

 

The programme ended with University Tarana and National Anthem.Fully packed Pandal at Athletic ground was burst into clapping like a thunderbolt.

Sir Syed Day celebration should aim to revitalize the Aligarh Movement:

A man is remembered after his death for his good deeds. Are not Sir Syed’s deeds enough? Of course, they are. In all honesty, he deserved an honour for his good work. However, paying tribute to a great man should only be in terms of noble and generous acts.

The aim should be to take the Aligarh Movement to the last mile by ensuring access to education to every child of the community.






















Photographed and posted by Engr Maqbool Akram.

The End


























Tuesday, 25 October 2022

महान फ्रांसीसी सम्राट और सेनापति नेपोलियन की बेवफा पत्नियाँ:--जोसफीन व ऑस्ट्रिया के सम्राट फ्रांसिस की बेटी मेरी लूसी

 नेपोलियन बोनापार्ट (1769- 1821) फ्रांस का महान बादशाह था। कद-काठी में छोटे नेपोलियन ने अपनी बहादुरी से दुनिया के एक बड़े हिस्से पर अपना राज कायम किया था। आज की तारीख में भी बहुत कम ऐसे लोग हैं, जो नेपोलियन की ऊंचाई तक तक पहुंचे। 

नेपोलियन के सैनिक उससे मोहब्बत करते थे, तो दुश्मन उससे खौफ खाते थे। ब्रिटेन के महान योद्धा ड्यूक ऑफ वेलिंगटन ने कहा था कि जंग के मैदान में नेपोलियन, 40 हजार योद्धाओं के बराबर है।

 

एक आम आदमी से बादशाह की गद्दी तक का नेपोलियन की जिंदगी का सफर बेहद दिलचस्प रहा था। और उरूज से उनके पतन तक की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।

 

नेपोलियन जितना महान योद्धा था, उसकी प्रेम कहानियां उतनी ही त्रासदी से भरी थी। उसने अपने जीवन में दो स्त्रियों से शादी की, उन्हें बेहद चाहा... लेकिन उसे मिली तो केवल उन दोनों की बेवफ़ाई।

 

फ्रांस का महान सम्राट नपोलियन बोनापार्ट एक ऐसा सेनानायक था जिसके जीवन में असंभव जैसा कोई शब्द था ही नहीं। महान शक्तिशाली शासक के रूप में फ्रांस या यूरोप को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया। आज जानिए इस महान सेनानायक की प्रेम कहानियों के बारे में।

 

नेपोलियन की बेवफा प्रेमिका जोसफीन

नेपोलियन और जोसफीन की प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब नेपोलियन फ्रांसीसी सेना का प्रमुख था| जोसफीन एक सैनिक अधिकारी की पत्नी थी| उसके पति को फांसी की सजा मिली थी और जोसफीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया था |

Josephine-First wife of Napoleon Buonaparte

जोसफीन को उसके पहले पति से एक बेटा था, जिसका नाम यूजीन था और वह 14 साल का था| नेपोलियन के आदेश से फ्रांस का हर नागरिक अपने घर के हथियार को सेना के समक्ष जमा करा रहा था| यूजीन भी अपने पिता की तलवार लेकर जमा कराने आया था| उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे|

 

सहसा नेपोलियन की नजर उस पर पड़ी और उसने उससे रोने का कारण पूछा| यूजीन ने कहा कि वह उसके स्वर्गीय पिता का तलवार है और उससे अलग होते हुए उसे दुख हो रहा है| नेपोलियन ने पिता के प्रति उसके मन में श्रद्धा देखी और उसका तलवार उसे लौटा दिया |

 

अगले दिन यूजीन की मां जोसफीन नेपोलियन को धन्यवाद देने गयी और नेपोलियन उसे देखते ही मोहित हो गया | जोसफीन भी नेपोलियन पर मर मिटी | जोसफीन वैसे तो नेपोलियन से उम्र में बड़ी थी और उसके और भी

Josephine

 कई प्रेमी थे, लेकिन नेपोलियन के साथ शक्ति और सत्ता जुड़ा होने के कारण जोसफीन उसकी होती चली गई

 

जिस वक्त नेपोलियन से उसकी शादी हुई उस वक्त जोसफीन की उम्र 32 नेपोलियन की महज 26 साल थी। लेकिन जोसफीन से उसे सिंहासन का उत्तराधिकारी नहीं मिला।

 

नेपोलियन की पहली शादी 9 मार्च 1796 में जोसफीन से हुई थी। जोसफीन के बारे में कहा जाता है कि उसकी सुंदरता से पूरे पेरिस की महिलाएं जलती थी। फ्रांस के लोग जोजफीन को 'विक्टरी वुमन' कहा करते थे। उनका मानना था कि नेपोलियन की हर विजय उसकी साम्राज्ञी के कारण होती है।


जोजफीन का रहन-सहन का स्तर इतना ऊँचा था कि पेरिस भर की औरते उससे रश्क करती थी | नेपोलियन से शादी से पहले जोजफीन के अनेक प्रेमी थे | नेपोलियन प्राय: युद्ध क्षेत्र में उसे पत्र लिखा करता| ये पत्र बड़े महत्वपूर्ण होते थे |

 

शायद ही किसी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ऐसे पत्र लिखे हो | ये पत्र वह अपने अंगरक्षक के हाथ पेरिस भिजवाता था |

1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गए एक पत्र में बोनापार्ट ने कहा, 'मेरी प्यारी दोस्त आपकी ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला। जरूर कुछ खास चल रहा है इसलिए आप अपने पति को भूल गई हैं। हालांकि, काम और बेहद थकावट के बीच में केवल और केवल आपकी याद आती है।'

 

फ्रांस के लोग जोजफीन कोविजय की महिलाकहकर पुकारा करते थे क्योंकि उनका विशवास था कि नेपोलियन की हर विजय उसकी सामाज्ञ्री के कारण होती थी | फ्रांस के सम्राट लुई 15वे को फांसी दिए जाने के बाद बर्रास नामक जिस महान क्रांतिकारी ने फ़्रांस की बागडोर सम्भाली थी उसकी रखैल भी यही जोजफीन थी |

 

नेपोलियन स्वयं को फ्रांस का सम्राट घोषित करने वाला था और उसकी इच्छा थी कि वह जोजफीन को सामाज्ञ्री घोषित करे|

इसके लिए आवश्यक था कि पहले पोप की इजाजत ली जाती और यह तभी मिल सकती थी यदि जोजफीन और नेपोलियन की शादी कैथोलिक चर्च में होती | जोजफीन इसके लिए तैयार नही थी और पोप जोजफीन के कैथोलिक होने तक स्वीकृति देने को तैयार नही था |

Josephine

आखिर जोजफीन को कैथोलिक रीती के अनुसार नेपोलियन से शादी करनी पड़ी | इस प्रकार वह फ्रांस का सम्राट बना और जोजफीन साम्राज्ञ्री | वह बड़ी ही अय्याश प्रकृति की औरत थी | वह साल भर में 520 जूते और 600 मोज़े तथा अन्य अनगिनत पोशाके खरीदा करती थी |

 

जोजफीन के पतन का कारण बना उसका एक प्रेम ,जिसका नाम हाईपोर्टो चार्ल्स था  

चार्ल्स इतना अधिक हंसोड़ व्यक्ति था कि जोजफीन हर समय उसे अपने पास देखना चाहती थी | फ्रांस के लोगो ने चार्ल्स को लेकर सामज्ञ्री जोजफीन पर छीटाकशी शुरू कर दी |

 

युद्ध क्षेत्र से जब जोजफीन को नेपोलियन के पत्र आते तो वो वह पढकर प्रशंशा करने के बजाय उल्टे यह कहती कि नेपोलियन भी कैसा मसखरा है| इस प्रकार वह नेपोलियन की भावनाओं के मजाक उडाती लेकिन बाद में चलकर उसे इन पत्रों का वास्तविक मूल्य पता चला |

 

नेपोलियन को जोजफीन की बेवफाई का कुछ एहसास हो गया था

इसलिए उसने उसे कहला भेजा कि वह इटली के युद्ध क्षेत्र में आकर उसे मिले | वह इस बहाने जोजफीन को चार्ल्स के चंगुल से मुक्त कराना चाहता था | जोजफीन ने पहले तो जवाब भिजवाया कि वह युद्ध क्षेत्र में नही सकेगी पर बाद में उसने जाने के फैसला तो कर लिया, मगर चार्ल्स को भी अपने साथ लेती गयी-खुले तौर पर नही बल्कि अपने सामान में छिपाकर|

 

नेपोलियन को इसकी भनक मिल गई और उसने जोसफीन के वहां पहुंचते ही सारे सामान की तलाशी लेने का हुक्म दिया।

कपड़े वाले बक्से में चार्ल्स छिपा मिला। नेपोलियन ने उसे मारने का हुक्म दे दिया, लेकिन जोसफीन उसके पैरों पर गिरकर चार्ल्स के लिए माफी लेने में सफल रही और उसे वहां से पेरिस भिजवाने में कामयाब हो गई। जोसफीन ने नेपोलियन से वादा किया कि अब वह कभी चार्ल्स से नहीं मिलेगी। उसके बाद उसने चालाकी से काम लिया और दिखावे के लिए नेपोलियन से प्यार जताती रही।

 

उसने नेपोलियन को वचन दिया कि वह फिर कभी भी उससे नही मिलेगी |

उस दिन के बाद से जोजफीन ने नेपोलियन के प्रति अधिक प्यार जताना शुरू कर दिया था | बाद में नेपोलियन को युद्ध के सिलसिले में मिस्त्र जाना पड़ गया | उस दौरान जोजफीन आजाद थी जो चाहे कर सकती थी और उसने जैसा चाहा वैसा किया भी | कइयो से इश्क लड़ाया |

Napoleon divorced  Josephine

नेपोलियन को दिए वचन के बावजूद वह आवारा चार्ल्स से भी मिलती रही और उसके साथ रंगरेलिया मनाते रही

आखिरकार जोसफीन को तलाक दे दिया नेपोलियन ने

नेपोलियन युद्ध के लिए मिश्र गया और जोसफीन ने फिर से चार्ल्स को महल में बुलवा लिया। एक दिन नेपोलियन के भाई जोजेफ ने दोनों को हमबिस्तर पकड़ लिया और उसने नेपोलियन को इस बारे में संदेश भेज दिया। नेपोलियन बहुत दुखी हुआ और उसने जोसफीन की खुशी के लिए उसे तलाक देने का फैसला किया और बाद में उसने जोसफीन को तलाक दे दिया।

Nepolio9n Buonaparte Divorced Josephine

नेपोलियन ने एक शानदार बग्घी में बैठाकर उसे विदाई दी थी।

तलाक देते समय नेपोलियन ने कहा था, ‘जोसफीन के साथ बिताये 15 वर्षों की याद हमेशा मेरे साथ रहेगी।

 

मैंने अपने हाथों से उसके सिर पर साम्राज्ञी का ताज पहनाया था। मेरी इच्छा है कि मुझसे दूर जाने के बाद भी जोसफीन एक साम्राज्ञी ही रहे। मैं उसका यह पद छीनना नहीं चाहता। मेरे दिल में वह हमेशा एक प्यारे दोस्त की हैसियत से रहेगी

 

जोसफीन ने भी कहा कि वह सम्राट नेपोलियन के लिए हमेशा एक मित्र बनी रहेगी. नेपोलियन ने एक शानदार बग्घी में बिठा कर उसे विदाई दी थी।

 

मालमेसन के अस्तबल में आज भी यह बग्घी सुरक्षित है। इस अस्तबल में वह ऐतिहासिक बग्घी भी मौजूद है, जिस पर सवार होकर नेपोलियन वाटरलू की लड़ाई से हारने के बाद पेरिस लौटा था।

 

इतिहास में चार्ल्स के अलावा जोसफीन के एक अन्य प्रेमी बर्रास का भी जिक्र मिलता है।

फ्रांस के सम्राट लुई 15 वें को फांसी दिए जाने के बाद क्रांतिकारी बर्रास ने ही फ्रांस के शासन की बागडोर संभाली थी। जिक्र मिलता है कि जोसफीन उस बर्रास की रखैल रह चुकी थी। बर्रास ने ही नेपोलियन के करीब पहुंचने के लिए जोसफीन का इस्तेमाल किया था और उसे नेपोलियन के समक्ष भेजा था।

 

जोजफीन को गुलाबो का बड़ा शौक था | उसने अपने शानदार बाग़ में 355 प्रकार के गुलाब उगवा रखे थे |

उसके हाथ से उगाये हुए गुलाब के पौधे आज तक उस बाग़ में मौजूद है | जोजफीन का शयन कक्ष नेपोलियन के शयन कक्ष से तीन-चार कमरों के फासले पर था | उसने अपना पलंग ऐसे कलात्मक ढंग से सजा रखा था जिसकी सजधज देखते ही बनती थी | अंत में इसी पलंग पर उसकी मृत्यु भी हुयी थी |

 

नेपोलियन की हार के बाद जब रूस ने उसे नजरबंद किया तब जोजफीन ने जार से प्रार्थना की थी कि वह नेपोलियन को फ्रांस आने की इजाजत दे दे|

जोजफीन की सुन्दरता पर रीझ कर जार से उसकी प्रार्थना पर गौर करने का वचन देते हुए कह दिया था कि वह अपने मित्र देशो से सलाह करके फैसला करेगा |

 

जार के साथ पार्क में घूमते समय जोजफीन को ठंड लग गयी थी जिसके कारण उसे निमोनिया हो गया और वह इस भेंट के तीन बाद ही 29 मई 1819 को इस संसार से चल बसी |

 

नेपोलियन की दूसरी शादी आस्ट्रिया के सम्राट फ्रांसिस की बेटी मेरी लूसी से हुई थी।

Marie Louise

मेरी लूसी ने केवल नेपोलियन से बेवफ़ाई की, बल्कि अपने पिता से मिलकर एक साजिश के तहत वाटरलू की लड़ाई में नेपोलियन को परास्त भी कराया।

Marie Louise-Second Wife of Napoleon Buonaparte
 

नेपोलियन की पत्नी बनने के बाद लूसी एडम अलब्रेच नामक एक काउंट से प्यार करने लगी थी। एडम के मन में नेपोलियन के प्रति घृणा थी। वाटरलू की लड़ाई हारने के बाद नेपोलियन एलबा में निष्कासित जीवन जी रहा था। वहां भी मेरी लूसी ने मेप्पर्ग नामक एक व्यक्ति से इश्क लड़ाया और नेपोलियन को छोड़कर उससे शादी कर ली।

Marriage of Napoleon With Marie Louis

मेप्पर्ग से मेरी के तीन बच्चे पैदा हुएा मेरी लूसी से पग-पग पर धोखा खाने के बावजूद नेपोलियन ने अपने वसीयतनामे में लिखा था, '' मेरी मौत के बाद मेरा दिल निकालकर शराब में डाल देना और फिर उसे मेरी प्यारी लूसी तक पहुंचा देना। उससे यह कहना कि मैं उसे बेहद प्यार करता था और जीवन के अंतिम क्षण तक करता रहा।''

The End

Disclaimer–Blogger has posted this short story with help of materials and images available on net/ Wikipedia. Images on this blog are posted to make the text interesting.The materials and images are the copy right of original writers. The copyright of these materials are with the respective owners.Blogger is thankful to original writers.