Sunday, 27 December 2020

‘लेडी चैटरलीज़ लवर’: डीएच लॉरेंस का विश्वविख्यात चौंकाने वाला उपन्यास, जिसके करोड़ों दीवाने रहे है

सर-क्लिफ़र्ड और कॉन्स्टेंस अभिजात वर्ग के दंपति हैं और मैलर्स, सर-क्लिफ़र्ड के एस्टेट का रखवाला है, सर-क्लिफ़र्ड के वन्य संपत्ति का प्रहरी है। सर-क्लिफ़र्ड, प्रथम विश्व युद्ध में अपने दोनों पैर खो बैठा है और उसके शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह निष्प्राण हो गया है। वह एक बेजान सा व्यक्ति है जो व्हील चेयर पर ही अपना जीवन गुज़ारता है। 

उसकी ख़ूबसूरत पत्नी कॉन्स्टेंस अपने अपाहिज पति क्लिफ़र्ड के प्रति पूरी तरह समर्पित है और वह उसकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ती। क्लिफ़र्ड और कोनी (कॉन्स्टेंस) का वैवाहिक जीवन उन लोगों की अपार संपत्ति, अभिजात जीवन शैली और उनकी आलीशान कोठी जोरैग्बीके नाम से मशहूर थी, में ही सिमटी रह जाती है।

 

सर-क्लिफ़र्ड को पत्नी की ख़ूबसूरत देहयष्टि का आभास है और वह अपनी यौन तृष्णा के प्रति जागरूक है किन्तु वह अपने अवयवों की निष्क्रियता से उत्पन्न विवशता को स्वीकार करता है। इस समस्या से निदान पाने के लिए वह अपने भव्य शयन कक्ष में पलंग पर लेटे हुए या व्हील चेयर पर बैठकर अपना सारा समय साहित्य और संगीत का आनंद लेते हुए बिताता है।

 

मिसेज़ बोल्ट नामक एक कर्तव्य परायण अधेड़ उम्र की कुटिल और चतुर स्वभाव की परिचारिका सर-क्लिफ़र्ड की देखरेख के लिए प्रतिपल मौजूद रहती है। मिसेज़ बोल्ट लेडी चैटरली (कॉन्स्टेंस) की सुंदर देह के प्रति एक ईर्ष्या भरी दृष्टि रखती है।

 

इस उपन्यास के माध्यम से डी एच लॉरेंस मनुष्य के देह धर्म और उसकी आंतरिक प्रवृत्तियों का गहराई से अध्ययन करते हुए दिखाई देते हैं। यह उपन्यास मूलत: स्त्री की यौनेच्छाओं के संदर्भ में पुरुष देह की सार्थकता पर विचार करता है। स्त्री सौन्दर्य के प्रति लॉरेंस के विचार उपन्यास की नायिका कॉन्स्टेंस के माध्यम से व्यक्त हुए हैं।

 

कॉन्स्टेंस के अनुसार स्त्री का सौन्दर्य केवल उसके बाहरी रूप या मुखमंडल ही में नहीं केन्द्रित रहता है बल्कि वास्तव में उसके आवरण में लिपटे और ढंके देह में समाया रहता है। स्त्री सौन्दर्य की अनुभूति उसके वस्त्रों के भीतर छिपे अवयवों और देहयष्टि से होती है। इसी दृष्टि से ग्रीक और रोमन (एफ़्रोडाइट और वीनस) सौन्दर्य की प्रतिमाओं को नग्न रूप में तराशा गया।

Author-D. H. Lawrence with with wife-The real Lady Chatterley

कॉन्स्टेंस अपनी देह की सुंदरता के प्रति स्वयं मुग्ध थी किन्तु उसे अफ़सोस था कि उसका पति उसकी सुंदरता से विमुख और अनभिज्ञ है। वह अपने देह की मादक सुंदरता से क्लिफ़र्ड को सम्मोहित करने के लिए एक रात उसके सम्मुख निर्वस्त्र प्रकट होती है। वह पति के मुख से अपनी सम्मोहक देह की प्रशंसा सुनना चाहती थी जिससे आंशिक रूप से उसकी यौन तुष्टि मानसिक धरातल पर हो सके।

 

किन्तु उसे अपने निर्वसन देह प्रदर्शन के लिए क्लिफ़र्ड से क्रोध भरी भर्त्सना मिलती है। क्लिफ़र्ड के इस संवेदनहीन नपुंसक नीरसता पर उसे खीझ होती है। वह कुंठित और अपमानित अवस्था में पति के शयन कक्ष से निकल आती है।उसे अपने सुंदर देह की निरर्थकता का बोध होने लगता है। यह बोध उसके लिए असहनीय और पीड़ादायक हो उठता है। वह उस यंत्रणा से मुक्त होना चाहती है।

 

अपनी नपुंसक अवस्था के बावजूद सर-क्लिफ़र्ड के मन में वंश वृद्धि के लिए अपना एक उत्तराधिकारी प्राप्त करने की प्रबल आकांक्षा मौजूद थी। वह अपनी इच्छा को कॉन्स्टेंस के सम्मुख प्रकट करने के लिए उतावला रहता है। अंत में एक दिन वह अपनी भावना को व्यक्त कर देता है। वह कॉन्स्टेंस को किसी भी पुरुष से संसर्ग कर उसे एक वारिस देने की माँग कर बैठता है। कॉन्स्टेंस, क्लिफ़र्ड के इस मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव को टाल देती है।

 

कहानी के इस मोड़ पर कॉन्स्टेंस के जीवन में उथल-पुथल मचाने वाला पात्र ऑलीवर मैलर्स प्रवेश करता है। कॉन्स्टेंस का प्रथम परिचय मैलर्स से उन्हीं के जंगली इलाक़े में होता है। कॉन्स्टेंस, मैलर्स को अपनी झोपड़ी के पीछे अर्धनग्न अवस्था में स्नान करते हुए देखती है। वह छिपकर उसे देर तक निहारती है।

 

मैलर्स का खुरदरा गठीला मांसल शरीर उसे मोहित कर लेता है। उसके तन और मन में कामुकता का भाव जाग उठता है। वह उस पुरुष के प्रति अनायास रूप से आकर्षित होती चली जाती है। मैलर्स के शरीर में जो खिंचाव था वह उससे बच नहीं पाती। मैलर्स भी लेडी चैटरली की सुंदरता से मोहित होकर अपना-आपा खो बैठता है और वह अपनी मालकिन को अपनी बाँहों में भरकर बेतहाशा प्यार करता है।

 

कोनी कोई विरोध नहीं करती और वह अपने को उसके हवाले करती जाती है। दोनों में एक दूसरे के लिए तीव्र आकर्षण के साथ प्रेम का उन्माद फूट पड़ता है और वे दोनों एक दूसरे के लिए व्याकुल होने लगते हैं। अब लेडी चैटरली रोज़ किसी किसी बहाने सेरैग्बीसे निकलकर मैलर्स की झोपड़ी में पहुँच जाती और स्वयं को मैलर्स को सौंप देती। इधर सर-क्लिफ़र्ड की देखभाल करने वाली मिसेज़ बोल्टन लेडी चैटरली पर नज़र रखने लगती है।

 

मैलर्स लेडी चैटरली को पाकर उसके प्रति समर्पित हो जाता है। वह उससे प्रेम करने लगता है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगते हैं। दोनों के बीच अतृप्त प्रेम की प्यास बुझाने का कभी ख़त्म होने वाला सिलसिला चल पड़ता है। वे दोनों एक दूसरे के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं। वे अपने मिलन के क्षणों में उस वर्गभेद को भुला देते हैं जो उनके बीच दीवार बन सकती थी।

 

समय के साथ साथ कोनी से अपने लिए एक वारिस प्राप्त करने की इच्छा क्लिफ़र्ड में बलवती होते जाती है। किन्तु क्लिफ़र्ड की शर्त थी कि उसका वारिस किसी संभ्रांत व्यक्ति के समागम से पैदा हो। कॉन्स्टेंस, क्लिफ़र्ड की उच्च वर्गीय वर्ग भेद की मानसिकता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी।

 

वह प्रगतिशील विचारों वाली उन्मुक्त जीवन जीने की अदम्य जिजीविषा से युक्त स्त्री थी, वह ब्रिटिश समाज में व्याप्त वर्ग भेद का खुलकर विरोध करने का साहस रखती थी, किन्तु इसके विपरीत क्लिफ़र्ड अपने उच्च संभ्रांत वर्ग की जीवन शैली के प्रति अत्यंत सजग था। कॉन्स्टेंस, अपनी बहन हिल्डा को अपने और मैलर्स के प्रेम संबंध के बारे में सब कुछ बता देती है।

 

हिल्डा अपनी बहन के एक स्वस्थ पुरुष के साथ पनपते हुए प्रेम संबंध को जानकर प्रसन्न हो जाती है किन्तु उसे मैलर्स की निम्नवर्गीय आर्थिक और सामाजिक स्थिति खटकती है। जब कॉन्स्टेंस मैलर्स से गर्भ धारण करती है तो उसके लिए निर्णय का क्षण जाता है। वह अपने और मैलर्स के संबंध को क्लिफ़र्ड के सम्मुख प्रकट कर देना चाहती है। इसके लिए वह उचित अवसर की प्रतीक्षा में रहती है।

 

हिल्डा के आग्रह पर कॉन्स्टेंस उसके संग अपने पिता के पास कुछ समय बिताने के लिए लंदन चली जाती है। लंदन रवाना होने से पहले वह पूरी रात मैलर्स के संग जंगल के वीराने में स्थित उसकी झोंपड़ी में बिताती है उसकी रैग्बी में कॉन्स्टेंस की अनुपस्थिति में मैलर्स अनेक मुसीबतों में घिर जाता है।

 

उसके और लेडी चैटरली के अवैध संबंध की चर्चा क़स्बे के खान मज़दूरों के बीच सुनाई पड़ने लगती है। मैलर्स की पत्नी जो उससे बहुत समय पहले अलग हो चुकी थी, वह उस पर अन्य स्त्री से अवैध संबंध के मुद्दे पर मुक़दमा कर देती है। क्लिफ़र्ड मैलर्स के काम से असंतुष्ट होकर उसे अपने एस्टेट से निकाल बाहर कर देता है। मैलर्स उसी क़स्बे की कोयले की भट्टियों में आजीविका के लिए काम करने लगता है।

 

मिसेज़ बोल्टन के पत्र द्वारा जब कॉन्स्टेंस को मैलर्स की ख़बर मिलती है तो वह क्लिफ़र्ड के पासरैग्बीलौट आती है। वह मैलर्स को ढूँढ़ते हुए क़स्बे के कोयले की भट्टियों में पहुँचती है और मैलर्स को दयनीय अवस्था में पाती है। वे दोनों अपने भविष्य के लिए चिंतित होने लगते हैं।

 

कॉन्स्टेंस किसी भी स्थिति में मैलर्स का साथ नहीं छोड़ना चाहती थी। वह मैलर्स और उसके बच्चे के साथ एक सुखी जीवन की कल्पना करने लगी थी। किंतु यह उस क़स्बे में असम्भव था। मैलर्स इंग्लैंड छोड़कर केनेडा चले जाने का विचार व्यक्त करता है।

 

कॉन्स्टेंस अपना निर्णय सुनाने के लिए रैग्बी पहुँचती है। वह क्लिफ़र्ड को अपने गर्भवती होने का समाचार देती है और साथ ही मैलर्स को उस बच्चे का पिता घोषित करती है। इस ख़बर को सुनकर क्लिफ़र्ड आगबबूला हो उठता है। वह मैलर्स और कॉन्स्टेंस के संबंध को स्वीकार नहीं कर सकता था।

 

कॉन्स्टेंस, क्लिफ़र्ड से तलाक़ की माँग करती है जिससे कि मैलर्स के साथ विवाह करने के लिए क़ानूनी तौर पर उसका रास्ता सुगम हो जाता। लेकिन क्लिफ़र्ड साफ़ शब्दोँ में तलाक़ देने से इनकार कर देता है। लेडी चैटरली सर क्लिफ़र्ड को अलविदा कहकर हमेशा के लिए रैग्बी और पति क्लिफ़र्ड को छोड़कर चली जाती है। उपन्यास का अंतिम संस्करण जो मूल संस्कारण के रूप में प्रचलित है उसके अनुसार

 

रैग्बी छोड़कर कॉन्स्टेंस हिल्डा के साथ लंदन चली जाती है और वहाँ से वह स्कॉटलैंड जाने का मन बना लेती है। मैलर्स भी लंदन के पास के एक गाँव के फ़ार्म हाउस में नौकरी करने लगता है। कॉन्स्टेंस और मैलर्स के बीच पत्र व्यवहार चलता है। तलाक़ के मुक़दमे में मैलर्स की पत्नी के हाज़िर होने के कारण अदालत एक तरफ़ा फ़ैसला सुनाकर तलाक़ की मंजूरी दे देती है जिससे मैलर्स अपने पूर्व-विवाह के बंधन से मुक्त हो जाता है।

 

वह कॉन्स्टेंस और अपने बच्चे के साथ एक नए जीवन को आरंभ करने के सपनों में डूबा रहता है। मैलर्स के पत्रों में कॉन्स्टेंस के प्रति प्यार की जानी-पहचानी ऐसी भावुकता होती थी जिसे पढ़कर वह कल्पनाओं में खोकर भविष्य के सुखद सपनों को देखा करती थी। आगे आने वाला समय उनके लिए संपूर्ण आज़ादी के साथ मधुर मिलन का संदेश लेकर आने वाला था।

 

क्लिफ़र्ड ने वही किया जिसकी कॉन्स्टेंस को आशा थी। वह तलाक़ के मामले को अदालत में ले जाने के बदले ख़ामोश हो जाना चाहता था। उसकी ख़ामोशी ही उसकी तरफ़ से तलाक़ का संदेश था। धीरे-धीरे मैलर्स और कॉन्स्टेंस, दोनों के रास्ते की हर रुकावट दूर हो रही थी। दोनों को उस वक़्त का इंतज़ार था जब वह समाज के सामने पति-पत्नी का दर्जा पा लेंगे और वे अपने बच्चे के साथ सुखी परिवार बसा लेंगे।

 

उपन्यास के प्रथम संस्करण में अंत अधूरा रह गया है। उपन्यास का अंत वहीं हो जाता है जब कॉन्स्टेंस क्लिफ़र्ड से मैलर्स से अपने संबंधों को उजागर करती है और उसके साथ विवाह करने का अपना निर्णय सुनाकर मैलर्स के बच्चे की माँ बनने की ख़बर उसे देती है। क्लिफ़र्ड आगबबूला हो उठता है। कॉन्स्टेंस उसी क्षण क्लिफ़र्ड की कोठीरैग्बीको छोड़कर चली जाती है अपनी नई दुनिया बसाने के लिए।

 

इसमें लेडी चैटरली अंत में सर-क्लिफ़र्ड के संग अपने वैवाहिक संबंध को ख़त्म कर उसे अलविदा कहकररैग्बी हॉलसे निकलते समय उसे मैलर्स का पत्र प्राप्त होता है जिसमें वह हमेशा के लिए इंग्लैंड छोड़कर केनेडा के लिए रवाना होने की सूचना देता है। पत्र को पढ़कर कोन्स्टेंस तुरंत अपनी बहन हिल्डा के संग साउथ हेम्पटन बन्दरगाह के लिए निकल पड़ती है। मैलर्स और लेडी चैटरली का मिलन केनेडा के लिए रवाना होते हुए जहाज़ पर हो जाता है।

The End

 

Disclamaire:--Blogger has taken this short Hindi summary of world wide famous Novel “Lady Chatterley’s Lover”, available on net. Photos are are also taken from net to add visual beauty of blog.

Blogger has no claim over these materials and is highly thankful to original owners of all materials.